logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

योगी के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- कानून ते तहत चलाएं देश नहीं तो बढ़ेगी अराजकता

ओवैसी ने कहा कि देश में संविधान और कानून के तहत शासन किया जाना चाहिए, बहुमत/अल्पसंख्यक की भावनाओं से नहीं।

Updated on: 26 Jul 2018, 10:20 AM

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असद्दुीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में संविधान और कानून के तहत शासन किया जाना चाहिए, बहुमत/अल्पसंख्यक की भावनाओं से नहीं।

ओवैसी ने कहा, 'भारत को संविधान और कानून के तहत ही चलाया जा सकता है, बहुमत/अल्पसंख्यक की भावनाओं के साथ नहीं। अगर ऐसा होता है तो वह अराजकता का कारण बन जाएगा।'

बता दें कि बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हम सभी को सुरक्षा देंगे लेकिन इसे लेकर सभी की जिम्मेदारी बनती है। प्रत्येक समुदाय और धर्म को एक दूसरे की भावनाओं का आदर करना चाहिए। इंसान भी महत्वपूर्ण है और गाय भी अहम।

योगी ने कहा था, 'हम सभी को सुरक्षा देंगे लेकिन इसे लेकर सभी की जिम्मेदारी बनती है। हर समुदाय और धर्म को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। इंसान भी महत्वपूर्ण है और गाय भी अहम। प्रकृति में दोनों की अपनी भूमिका है। सभी की सुरक्षा होनी चाहिए।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें