logo-image

जींद उपचुनाव पर बोले अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस बीजेपी को अकेले नहीं हरा सकती

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जींद में हुए उपचुनाव के नतीजे यह दर्शा रहे हैं कि हरियाणा में बीजेपी को कांग्रेस नहीं हरा सकती लेकिन एक नया विकल्प ऐसा करने में सक्षम है.

Updated on: 31 Jan 2019, 10:27 PM

नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जींद में हुए उपचुनाव के नतीजे यह दर्शा रहे हैं कि हरियाणा में बीजेपी को कांग्रेस नहीं हरा सकती लेकिन एक नया विकल्प ऐसा करने में सक्षम है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'जींद उपचुनाव के नतीजों से यह तो साबित हो गया कि हरियाणा में बीजेपी को कांग्रेस नही हरा सकती. नया राजनैतिक विकल्प ही बीजेपी को उखाड़ कर फेंक सकता है.' बीजेपी ने गुरुवार को जींद सीट पर जीत दर्ज की.

दूसरे स्थान पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दिग्विजय सिंह चौटाला रहे. आप ने चौटाला का समर्थन किया था. इंडियन नेशनल लोकदल में विभाजन से जननायक जनता पार्टी अस्तित्व में आई है. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए आप और जेजेपी के बीच हरियाणा में गठबंधन के लिए बातचीत जारी है.