logo-image

केजरीवाल ने नजीब जंग से मुलाकात के बाद कहा, उन्होंने निजी कारणों से दिया इस्तीफा, सिसोदिया भी मिले

केजरीवाल ने जंग के अचानक इस्तीफा देने पर हैरानी जताई थी। उन्होंने कहा कि जंग ने अपने फैसले को लेकर उन्हें कोई अन्य विवरण नहीं दिया।

Updated on: 23 Dec 2016, 01:32 PM

highlights

  • नजीब जंग ने गुरुवार को अचानक दे दिया था इस्तीफा
  • दिल्ली सरकार से जंग की टकराहट हमेशा चर्चा में रही है 

नई दिल्ली:

नजीब जंग के दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद जारी अटकलों के बीच अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि जंग ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। 

केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों की मुलाकात घंटेभर की रही।

इस दौरान उन्होंने साथ में नाश्ता भी किया। केजरीवाल के मुलाकात के कुछ देर बाद मनीष सिसोदिया भी नजीब जंग से मिले। 

सिसोदिया ने कहा कि जंग इस्तीफे के बारे में पहले से सोच रहे थे। वह परेशान नहीं हैं।

जंग के इस्तीफे पर गुरुवार को 'हैरानी' जताने वाले केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि जंग ने उन्हें अपने इस कदम के बारे में कोई अन्य विस्तृत जानकारी नहीं दी है। इसलिए उनके इस्तीफे का आधिकारिक कारण 'व्यक्तिगत' ही रहेगा।

सिसोदिया ने संवाददाताों को बताया कि उनकी जंग से मुलाकात अच्छी रही।

यह भी पढ़ें: उप-राज्यपाल पद से नजीब का इस्तीफा, राजनीतिक 'जंग' शुरू

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने बताया, "जंग ने कहा कि वह पिछले करीब एक साल से इस्तीफा देने के बारे में सोच रहे थे।"

जंग ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के कार्यकाल के दौरान नौ जुलाई, 2013 को दिल्ली के उपराज्यपाल पद का कार्यभार संभाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने उन्हें इस पद पर बरकरार रखा था, जबकि नई सरकार के सत्ता में आने के बाद कई राज्यों के राज्यपालों को बदला गया था।

जंग मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं।

केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने मुझे बताया कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।'

केजरीवाल और जंग के बीच मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। जंग ने नौ जुलाई, 2013 को दिल्ली के उपराज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था, जब कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार सत्ता में थी।

नरेंद्र मोदी सरकार ने भी सत्ता में आने के बाद उन्हें इस पद पर बनाए रखा, हालांकि उन्होंने अधिकांश राज्यों के राज्यपालों को बदल दिया था।

यह भी पढ़ें: नजीब जंग के केजरीवाल से लगातार टकराव को लेकर खुश नहीं थी केंद्र सरकार!