logo-image

अरुण जेटली ने विपक्ष को दिखाया आईना, कहा- देश को एक आवाज में बोलने दें, आत्मनिरीक्षण करें

विपक्ष के आरोप पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया.

Updated on: 27 Feb 2019, 11:39 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने एक संयुक्त बयान जारी किया. संयक्त बयान में विपक्षी दलों ने सेना की कार्रवाई की सराहना की और बीजेपी पर पुलवामा हमले पर जवानों की शहादत पर राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. विपक्ष के आरोप पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया. अरुण जेटली ने कहा, पुलवामा में सीमा पार आतंकी हमला एक हकीकत थी. बालाकोट ऑपरेशन भारत की तरफ से अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए की गई ऐंटी-टेरर स्ट्राइक थी.' उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश ने एकसुर में अपनी बात कही. ऐसे में विपक्ष सरकार पर आतंक विरोधी ऑपरेशनों के राजनीतिकरण का आरोप क्यों लगा रही है?' 

एक अन्य ट्वीट में जेटली ने लिखा, 'भारत के विपक्ष से मेरी अपील है कि देश को एक आवाज में बोलने दें. कृपया आत्मनिरीक्षण कीजिए.' आपके नासमझ बयान का पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है.'

अरुण जेटली के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों के इस बयान का पाकिस्तान फायदा उठा रहा है. इस बयान से पाकिस्तान और वहां का मीडिया खुश है. विपक्ष को सोचना चाहिए कि उसके बयान को कोई कैसे इस्तेमाल कर सकता है.