logo-image

जानें, मोदी सरकार के विश्वस्त मंत्री अरुण जेटली को, पर्रिकर के इस्तीफे के बाद दोबारा संभालेंगे रक्षा मंत्रालय

अरुण जेटली पर्रिकर से पहले रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी जेटली ही संभाल रहे थे।

Updated on: 13 Mar 2017, 08:04 PM

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री पद से मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद इस मंत्रालय का जिम्मा एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली को मिल गया है। रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी जेटली को दी गई है। जेटली पर्रिकर से पहले रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी जेटली ही संभाल रहे थे।

अरुण जेटली बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी में उनकी साख भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी लोगों में से एक हैं। जेटली मोदी के समर्थक माने जाते रहे हैं और गुजरात दंगों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री का समर्थन और विपक्ष के तमाम आरोंपों से भी उनका बचाव करते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा मंजूर किया, अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

अरुण जेटली अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रहे हैं। उस समय वो कानून मंत्री रहे।

छात्र जीवन से राजनीति में उन्होंने कदम रखा था वो एक तेजतर्रार और पारदर्शी नेता के तौर पर जाने जाते हैं। एक वकील के तौर पर भी उन्होंने अपनी साख बनाई है। वकालत उन्हें विरासत में मिली।

2014 में मोदी सरकार बनने के बाद रक्षा और वित्त दोनों मंत्रालयों का प्रभार उन्हें सौंपा गया था। लेकिन जब गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को राज्य की राजनीति
से दिल्ली लाया गया तो रक्षा मंत्रालय पर्रिकर को दिया गया। 

ये भी पढ़ें: RBI का होली तोहफा, अब बैंक खातों से निकाल सकते हैं कितने भी रुपये, कोई सीमा नहीं

मोदी सरकार में जेटली ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाली है।

गोवा चुनाव में बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है और मनोहर पर्रिकर को दोबारा राज्य  की राजनीति में भेजा जा रहा है। ऐसे में रक्षा मंत्रालय की जिम्मदारी उन्हें दोबाकरा दी जा
रही है।

यह भी पढ़ें: 500-2000 रुपये के रंगे हुए नोट नहीं लेंगे बैंक, होली पर रखें सावधानी

पर्रिकर मंगलवार को गोवा के नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। इससे पहले वह 2000 से 2005 और 2012 से नवंबर 2014 तक गोवा के सीएम रह चुके हैं। 2014 में मोदी
सरकार ने उन्हें कैबिनेट में शामिल कर रक्षा मंत्रालय सौंपा था।

यह भी पढ़ें: मणिपुर के सीएम इबोबी सिंह मंगलवार को देंगे इस्तीफा, राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने दिया था आदेश