logo-image

जनरल बिपिन रावत ने सेना अधिकारियों को दी सलाह, हर परिस्थिति के लिए खुद को रखे फिट

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने हर चुनौती से मुकाबला करने के लिए आर्मी जवानों को तैयार रहने को कहा है.

Updated on: 16 Dec 2018, 07:41 AM

नई दिल्ली:

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने हर चुनौती से मुकाबला करने के लिए सेना अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है. बिपिन रावत ने कहा है कि सेना के अधिकारियों को किसी भी कार्य के लिए खुद को फिट रखना चाहिए खासकर विषम परिस्थिति से निपटने के लिए. डुंडीगुल स्थित एयरफोर्स एकेडमी की कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में बिपिन रावत ग्रेजुएशन ट्रेनियों को सलाह दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आपको तेजी से बदलते हुए विभिन्न स्थितियों में बहुत सक्रिय होना चाहिए जैसे भूगर्भीय परिदृश्य और बदलते विषम परिस्थितियों में खुद को फिट रखना चाहिए. 

इसके साथ ही जनरल रावत ने कैडेट से अपील करते हुए कहा कि कैडेट को युद्ध जैसी परिस्थिति से उत्पन्न भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त तरीके से सोचना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें : राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में सुधार चाहती है केंद्र सरकार, दायर किया हलफनामा

एक साल की ट्रेनिंग लेने के बाद आईएएफ से 24 महिला समेत 139 कैडेट एयरफोर्स ऑफिसर बन गये. इंडियन नेवी और कॉस्ट गार्ड (भारतीय नौसेना और तटरक्षक) ने इस मौके पर अकादमी से उड़ान प्रशिक्षण के सफल समापन को लेकर 15 ऑफिसर को सम्मानित किया.