logo-image

जब पाकिस्तान, चीन और आतंकी समर्थकों को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दी चेतावनी

जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को सख्त चेतावनी दी।

Updated on: 15 Feb 2017, 07:44 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, 'मैं तो समझाने के लिए बस एक हिदायत दे रहा हूं कि अगर आप बाज नहीं आते हैं और सुरक्षा बलों के काम में बाधा बनते हैं तो हम लोग आपके साथ सख्ती से कार्रवाई करेंगे।'

सेना प्रमुख ने जब चीन-पाकिस्तान और आतंकियों को दी चेतावनी

1. सेना प्रमुख दिल्ली एयरपोर्ट पर मेजर सतीश दहिया को अंतिम विदाई देने के लिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'जो लोकल लोग आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे दिखाकर लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा करना चाहते हैं उन्हें भी राष्ट्रद्रोही माना जाएगा और उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।'

2. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि यदि सीमा पर शांति को बाधित किया जाता है तो भारत अपना 'शक्ति प्रदर्शन' करेगा। 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर सेना प्रमुख ने कहा, 'हम दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन हम शांति बहाली को बाधित करने वालों को चेतावनी देना चाहते हैं कि हम अपनी शक्ति भी अच्छी तरह प्रदर्शित कर सकते हैं।'

3. थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था कि भारत के पास नियंत्रण रेखा के पार बने आतंकवादियों के अड्डों के खिलाफ कार्रवाई करने का हक है, और अगर जरूरत पड़ी तो सेना और सर्जिकल स्ट्राइक करने से हिचकिचाएगी नहीं। जनरल रावत ने कहा था कि 29 नवंबर को किए गए सर्जिकल स्ट्राइक 'अच्छी योजना' बनाकर किए गए थे।

विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

4. सेना प्रमुख बनने के ठीक बाद एक चैनल को दिये इंटरव्यू में बिपिन रावत ने कहा था, हमारी सेना पाकिस्तान और चीन से एक साथ जंग लड़ने के लिए तैयार है लेकिन चीन से टकराव की जगह सहयोग के रास्ते तलाशे जाने चाहिए।' उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा था, 'सर्जिकल स्ट्राइक से भी बेहतर तरीके हैं, जिनसे उसी जैसा संदेश दिया जा सकता है।'

5. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने उन सैनिकों को चेताया था जो अपनी समस्या सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे हैं। सेना प्रमुख रावत ने कहा था, 'अगर किसी भी जवान को किसी तरह की तकलीफ है और आप कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं तो मुझसे सीधा संपर्क भी कर सकते हैं। आपने जो कार्रवाई की वो अपराधजनक भी पाए जा सकते हैं और उसके लिए आप सजा के हकदार भी हो सकते हैं।'

और पढ़ें: ISRO ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, PSLV-c37 ने कक्षा में 104 उपग्रह किए स्थापित