logo-image

संसद की स्थायी समिति को सेना ने दी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी

संसदीय समिति के कम से कम तीन सदस्यों के सामने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी

Updated on: 14 Oct 2016, 03:32 PM

नई दिल्ली:

उरी हमले के बाद एलओसी पर 29 सितंबर को भारतीय सेना के किए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद शुक्रवार को सेना ने संसद की स्थायी समिति में इसकी जानकारी दी जिसमें कहा गया है कि भारतीय सेना ने एलओसी के पार जाकर आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया।

संसदीय समिति के कम से कम तीन सदस्यों के सामने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी कि कैसे सेना ने सर्जिकल सट्राइक किया और उसमें कितने आतंकी मारे गए। समिति के एक सदस्य के मुताबिक मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कमेटी ने सेना के इस कार्रवाई को लेकर कोई सवाल नहीं उठाए। लेकिन एनडीए के एक सदस्य के मुताबिक कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री इस पर सवाल पूछना चाहते थे लेकिन समिति के अध्यक्ष बी सी खंडूरी ने इससे इनकार कर दिया जिसके बाद कोई सवाल नहीं पूछा गया।

इससे पहले स्थायी समिति के सामने रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी जानकारी साझा की थी।