logo-image

महिला को पति ने फ़ोन पर दिया तीन तलाक, शिकायत करने पर पुलिस ने दी अजीबोगरीब सलाह

ट्रिपल तलाक के नाम पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला बागपत से सामने आया है.

Updated on: 20 Sep 2018, 02:26 PM

नई दिल्ली:

ट्रिपल तलाक के नाम पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला बागपत से सामने आया है. एक महिला को फोन पर उनके पति ने ट्रिपल तलाक दे दिया. पीड़िता ने कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी. दरअसल यह मामला कोर्ट में है. जब पीड़िता ने इसकी शिकायत सीओ साहिबा से की तो उन्होंने शौहर पर कार्यवाही करने की बजाय पीड़िता को दूसरी शादी करने की सलाह दे दी. पीड़िता ने इसकी शिकायत डीएम बागपत से की जिसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए है. यह मामला थाना खेकड़ा क्षेत्र का है जहां गाजियाबद जनपद की एक युवती की शादी 2013 में खेकड़ा के ताहिर से हुई थी. दोनों में  दहेज को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. दोनों के बीच गाजियाबद कोर्ट में मामला चल रहा था लेकिन उससे पहले ही शौहर ताहिर ने पीड़िता को फोन कर तीन तलाक दे दिया . 

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन तलाक को एक आपराधिक कृत्य के दायरे में लाने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी. सरकार ने कहा कि ऐसा करना 'अनिवार्य आवश्यकता' और 'अत्यधिक जरूरी' था. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस मामले में अध्यादेश लाने की जरूरत पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित करने और लोकसभा द्वारा विधेयक पारित करने के बाद भी त्वरित तीन तलाक अभी भी 'लगातार जारी' है. राज्यसभा में यह विधेयक लंबित है.' उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इसने 'वोट बैंक की राजनीति' की वजह से राज्यसभा में विधेयक का समर्थन नहीं किया.