logo-image

अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद BCCI ने कहा उम्मीद है 'जंबो' आगे भी हमसे जुड़े रहेंगे

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने बड़ा बयान दिया है

Updated on: 21 Jun 2017, 11:12 AM

highlights

  • बीसीसीआई ने कुंबले के इस्तीफे के बाद कहा वो किसी ना किसी रोल में जुड़ रहेंगे
  • वेस्टइंडीज दौरे से पहले कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने बड़ा बयान दिया है। सीके खन्ना ने कहा, 'उन्हें उम्मीद हैं कुंबले आगे भी किसी ना किसी भूमिका में बीसीसीआई बोर्ड से जुड़े रहेंगे। भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर वन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है वो उसका अहम हिस्सा हैं।'

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की करारी बार के बाद टीम इंडिया के कोच कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। टीम इंडिया बिना किसी कोच के ही वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना हुई है।

कुंबले ने कहा था कि कप्तान को मेरे काम करने की शैली से दिक्कत थी। सोशल मीडिया ट्विटर पर अपना बयान जारी कर टीम इंडिया के जंबो ने कहा 'बीसीसीआई ने मुझे एक दिन पहले ही यानी सोमवार को बताया कि कप्तान को मेरी शैली को लेकर कुछ दिक्कतें हैं और वह नहीं चाहते कि मैं हेड कोच के तौर पर टीम के साथ आगे भी जुड़ा रहूं। उन्होंने कहा इस मतभेद को देखते हुए मुझे लगा कि मैं कोच की जिम्मेदारी छोड़ दूं।'

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अहमदाबाद में अमित शाह, लखनऊ में मोदी का योग

काफी समय से अनिल कुंबले और टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच अनबन की खबरें आ रही थी। चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऐसी खबरें सामने आई थी जिसके बाद कोहली और कुंबले दोनों ने इस बात को नकार दिया था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होते ही कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना रामनाथ कोविंद का करेगी समर्थन