logo-image

पुलिस इंस्पेक्टर ने दी सासंद को धमकी, कहा- 'होश में रहो वर्ना जुबान काट लूंगा'

इंस्पेक्टर को सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने ललकारते हुए कहा वो बताएं कि जुबान कटवाने के लिए कहां आना होगा।

Updated on: 22 Sep 2018, 01:40 PM

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तेतेलुगु देशम पार्टी के सासंद को 'जुबान काट' लेने की धमकी दी है. पुलिस इंस्पेक्टर की इस धमकी के बाद टीडीपी के नेताओं का पारा चढ़ा हुआ है. खबरों के मुताबिक दरअसल एक इंस्पेक्टर ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों ने पुलिस बल का मनोबल गिराने की बात की तो उनकी जुबान काट दी जाएगी. इसके बाद सांसद ने इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की.

खबरों के मुताबिक अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि इंस्पेक्टर को सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने ललकारते हुए कहा वो बताएं कि जुबान कटवाने के लिए कहां आना होगा.

बता दें कि पुलिस इंस्पेक्टर ने एक सम्मेलन में चेतावनी देते हुए कहा था, 'हमने अभी तक संयम से काम लिया है लेकिन भविष्य में किसी जनप्रतिनिधि ने हद से बाहर जाकर पुलिस के खिलाफ बात करने की कोशिश की तो हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम उसकी जुबान काट लेंगे.'

इसे भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के शिमला में सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

घटना को लेकर SDPO ने बताया कि इस मामले में अभी कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. घटना के बाद पुलिस और नेताओं के बीच अंदर ही अंदर तनातनी देखने को मिल रही है.