logo-image

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बोले चंद्रबाबू नायडू, जिम्मेदारी से काम करें केंद्र

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी पर इशारों में निशाना साधा.

Updated on: 28 Feb 2019, 05:12 PM

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी पर इशारों में निशाना साधा. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में शासकों जिम्मेदारी से चलना चाहिए. कोई भी व्यक्ति जो एकतरफा काम कर रहा है उससे समस्या पैदा कर सकता है. उन्होंने कहा, 'केंद्र में शासकों को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए. एक व्यक्ति का निर्णय राष्ट्र के भविष्य को निर्धारित करता है. अगर ऐसा इंसान एकतरफा होकर चलेगा , तो इससे मुश्किलें पैदा हो सकती है. शासक को राष्ट्र की आकांक्षाओं के अनुसार काम करना चाहिए और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करनी चाहिए.'

पीएम मोदी पर इशारों इशारों में निशाना साधते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि किसी को भी राजनीतिम लाभ का नहीं सोचना चाहिए,यह कहना सही नहीं है कि मैं ही हूं जिसने देश को बचाया है.  इसके साथ ही उन्होंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर की राष्ट्रभक्ति की सराहना की. उन्होंने कहा, 'टार्चर और खून बहने के दौरान भी विंग कमांडर बहादुरी से खड़े रहे. वह हम सभी के लिए एक प्रेरणा है. हमे भारतीय वायुसेना की बहादुरी की सराहना करनी चाहिए.'

और पढ़ें: पाकिस्तानी विदेश मंत्री झुके, कहा पीएम मोदी से बातचीत के लिए तैयार हैं इमरान खान 

कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने एक संयुक्त बयान जारी किया था. बैठक में नेताओं ने पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा की और हमारे लापता पायलट की सुरक्षा के लिए गहरी चिंता व्यक्त की. संयुक्त बयान में विपक्षी दलों ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी नेताओं ने उग्रवाद से निर्णायक लड़ाई में सशस्त्र बलों और सेना के साथ एकजुटता का संकल्प दोहराया. हालांकि विपक्ष ने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले के बाद सत्ताधारी दल के नेताओं ने जवानों के शहादत का राजनीतिकरण किया जो गंभीर चिंता का विषय है.

बता दें कि बुधवार को भारतीयवायुसेना का विमान क्रैश हो गया था और पायलट लापता हो गए थे. कुछ देर बाद पाकिस्तानी सेना ने विंग कमांडर का वीडियो जारी किया, जिसमें उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई थी.  वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कह रहा है, 'मैं भारतीय वायुसेना का अधिकारी हूं. मेरा सर्विस नंबर 27981 है.'