logo-image

आंध्र प्रदेश में झूले से गिरकर बच्ची की मौत, 6 घायल

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर कस्बे में रविवार रात एक बड़े झूले से गिरकर आठ साल की बच्ची की मौत हो गई।

Updated on: 28 May 2018, 02:46 PM

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर कस्बे में रविवार रात एक बड़े झूले से गिरकर आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। दुर्घटना एक मेले के दौरान हुई जब एक बड़े झूले की ट्रॉली का बोल्ट निकल गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

झूले की सीट पर बैठी लड़की अमृता नीचे गिर गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, तीन बच्चों सहित अन्य छह को चोटे आईँ हैं और वह कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

बच्चे इक्जीबिशन ग्राउंड में वन्यजीवों की प्रदर्शनी का आनंद लेने आए थे।

यह दुर्घटना तब हुई जब अमृता के माता-पिता और अन्य लोग अपने मोबाइल फोन पर मजेदार सवारी को रिकॉर्ड कर रहे थे। सोमवार को दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

और पढ़ें: निपाह वायरस से केरल में एक और की मौत, अब तक 14 लोगों की गई जान

दुर्घटना के बाद लोगों ने झूले के संचालक को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे बचाया और गिरफ्तार कर लिया।

मृतक और घायल लोगों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना संचालक की लापरवाही के कारण हुई क्योंकि उसे बोल्ट को ढीला होने के बारे में सतर्क किए जाने के बावजूद झूले को नहीं रोका। 

पुलिस ने झूले को सीज कर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

और पढ़ें: पेट्रोलियम पदार्थों को GST में लाने पर कीमत में ज्यादा अंतर नहीं: मोदी