logo-image

भूकंप के झटके से हिला जम्मू कश्मीर, घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के कारण लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए. भारतीय मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने इस बात की जानकारी दी.

Updated on: 07 Oct 2018, 02:17 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. हालांकि भूकंप के कारण किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए. भारतीय मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने इस बात की जानकारी दी. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'सुबह 8.09 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 206 किलोमीटर की गहराई में 36.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.5 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज हुआ.'

बता दें कि इससे पहले हाल ही में इंडोनेशिया में भूकंप की वजह से सुनामी आया था. इंडोनेशिया में भूकंप से अबतक 1,234 के करीब मरनेवालों की संख्या पहुंच गई है. 48,000 लोग बेघर हुए थे.

सुलावेसी द्वीप का प्रमुख शहर पालू और भूकंप के केंद्र के पास स्थित डोंगाला शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. बड़ी संख्या में अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. 29 सितंबर को इंडोनेशिया में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे. जिसके बाद पालु शहर समुद्र में 2 मीटर तक ऊंची लहरें उठीं.