logo-image

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कश्मीरी छात्र ने ट्विटर पर लिखा hows the jaish, प्रशासन ने की कार्रवाई

पुलिस ने आईटी ऐक्ट और धारा 153 के तहत केस दर्ज कर लिया है

Updated on: 16 Feb 2019, 12:27 PM

नई दिल्ली:

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद ट्विटर अकाउंट पर खुशी जताने वाले एएमयू के छात्र वसीम हिलाल के खिलाफ पुलिस मीडिया सेल के प्रभारी ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि ट्वीट करने वाले एएमयू बीएससी गणित के छात्र वसीम हिलाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

गणित विभाग के कश्मीरी छात्र बताए जा रहे वसीम हिलाल ने ट्विटर अकाउंट पर पुलवामा हमले पर खुशी जाहिर करते लिखा 'हॉउज द जैश, ग्रेट सर'. इस ट्वीट के बाद सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गई. हालांकि विवाद बढ़ने पर छात्र ने थोड़ी ही देर में ट्वीट को डिलीट कर दिया.

पुलिस ने आईटी ऐक्ट और धारा 153 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरे तरफ छात्रों ने जुमे की नमाज के बाद हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा कि एएमयू के छात्र पूरी तरह से शहीदों के परिवारों के साथ हैं.