logo-image

आर्कबिशप की चिट्ठी पर भड़के अमित शाह, कहा- धर्म के आधार पर न हों लामबंद

दिल्ली के सभी गिरजाघरों के प्रमुख आर्कबिशप अनिल कूटो की चिट्ठी को लेकर सियासत तेजी से गरमा गई है।

Updated on: 22 May 2018, 11:06 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के सभी गिरजाघरों के प्रमुख आर्कबिशप अनिल कूटो की चिट्ठी को लेकर सियासत तेजी से गरमा गई है। आर्कबिशप की चिट्ठी को लेकर बीजेपी के कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा,' इस देश में धर्म के आधार पर किसी को संकीर्ण नहीं होना चाहिए। जब धर्म की बात आए, तो किसी को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।'

उन्होंने कहा कि देश में धर्म के आधार पर किसी को भी लामबंद नहीं होना चाहिए।

गौरतलब है कि आर्कबिशप ने चिट्ठी लिखकर ईसाई समुदाय से अपील की था कि वो देश में 2019 के आम चुनावों को देखते हुए हर शुक्रवार प्रार्थना करें और एक वक्त का खाना छोड़ दें।

और पढ़ें: देश की सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी है समाजवादी पार्टी, दूसरे स्थान पर टीडीपी

आर्कबिशप ने दिल्ली के सभी चर्च और पादरियों को खत लिखकर कहा कि हम एक अजीब से राजनीतिक माहौल में रह रहे हैं, जिसके कारण हमारे संविधान के लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की धर्मनिरपेक्ष छवि पर संकट मंडराने लगा है।

वहीं इस पर नाराजगी जताते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री धर्म और जाति की बाधा को तोड़ते हुए बगौर भेदभाव के समान विकास के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में हम उनसे (बिशप से) महज प्रगतिशील मानसिकता के साथ सोचने के लिए ही कह सकते हैं।

और पढ़ें: अमित शाह ने दिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत के संकेत, कहा- बढ़ते दामों को गंभीरता से ले रही है सरकार