logo-image

अमित शाह ने कहा, बीजेपी मिजोरम में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

उन्होंने कहा, 'बीजेपी बिना किसी से गठबंधन किए खुद के दम पर यहां सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.'

Updated on: 18 Oct 2018, 11:41 AM

आइजोल:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को यहां कहा कि मिजोरम इस वर्ष बीजेपी नीत सरकार के अंतर्गत क्रिसमस मनाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए विधानसभा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. उन्होंने आइजोल के आर. डेंगथुआमा इंडोर स्टेडियम में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, 'मिजोरम के लोग राज्य में अगला क्रिसमस बीजेपी-नीत राज्य सरकार के अंतर्गत मनाएंगे. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा.'

शाह यहां गुवाहाटी में असम के पार्टी नेताओं और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात करने के बाद आए थे. उन्होंने कहा, 'बीजेपी बिना किसी से गठबंधन किए खुद के दम पर यहां सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.'

उन्होंने कांग्रेस को 'सभी भ्रष्टाचारों का स्रोत' करार देते हुए लोगों से भ्रष्टाचार समाप्त करने और विकास के लिए बीजेपी को वोट देने के लिए कहा. बीजेपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि मिजोरम में कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई कई विकास योजनाओं को लागू नहीं किया है.

शाह ने आइजोल में बीजेपी के राज्य कार्यालय अटल भवन का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी मिजोरम में सरकार बनाती है, तो केंद्र सरकार के 100 से ज्यादा कार्यक्रमों को यहां सफलतापूर्वक लागू किया जाएगा.'