logo-image

' संपर्क फॉर समर्थन' के तहत स्वर कोकिला लता मंगेशकर से मिले अमित शाह, मिशन 2019 के लिए मांगा समर्थन

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह स्वर कोकिला लता मंगेशकर से 'सम्पर्क फॉर सर्थमन' अभियान के तहत मुलाकात की। उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

Updated on: 22 Jul 2018, 11:19 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह स्वर कोकिला लता मंगेशकर से 'सम्पर्क फॉर सर्थमन' अभियान के तहत मुलाकात की। उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

और पढ़ें : राहुल गांधी 2019 चुनाव में प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे, कांग्रेस ने बजाई रणभेरी: रणदीप सुरजेवाला

मुलाकात के दौरान अमित शाह ने लता मंगेशकर को सरकार की उपलब्धियों को बताया। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ खड़े होने की अपील की।
इससे पहले अमित शाह माधुरी दीक्षित और उद्योगपति रतन टाटा से भी मुलाकात कर चुके हैं।

गौरतलब है कि 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने संपर्क फॉर समर्थन अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत अमित शाह देश भर के नेताओं और मशहूर हस्तियों से मुलाकात कर मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

इसके साथ ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी इस अभियान के तहत लोगों से मुलाकात कर समर्थन की अपील कर रहे हैं।

और पढ़ें : मराठा संगठनों के विरोध के बाद फडणवीस का ऐलान, भगवान विट्ठल की 'महापूजा' में नहीं होंगे शामिल