logo-image

मोदी की जिंदगी पर बनी फिल्म 'चलो जीते हैं' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे अमित शाह, कई मशहूर हस्तियों ने की शिरकत

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पीएम मोदी पर बनी लघु फिल्म 'चलो जीते हैं' कि स्पेशल स्क्रीनिंग पर मुंबई पहुंचे।

Updated on: 29 Jul 2018, 11:26 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पीएम मोदी पर बनी लघु फिल्म 'चलो जीते हैं' कि स्पेशल स्क्रीनिंग पर मुंबई पहुंचे। लोअर परेल फिनिक्स मॉल के पीवीआर सिनेमा में लघु फिल्म 'चलो जीते हैं' कि स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।

अमित शाह ने फिल्म देखने के बाद कहा, 'टीम को बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए बधाई देता हूं। फिल्म में महान संदेश दी गई है।'

और पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार की वेबसाइट की समीक्षा करने के दिए निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्पेशल स्क्रीनिंग में कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची थी। जिसमें मुकेश अंबानी, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, कंगना राणावत, गजेंद्र चौहान, आशीष शेलार, गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देवना बनर्जी, आफताब शिवदासानी और उनकी पत्नी गौतम सिंघानिया, मुकेश अंबानी, आदित्य विक्रम बिरला, प्रसून जोशी भी शामिल थे।

फिल्म विशेषज्ञों के मुताबिक फिल्म 'चलो जीते हैं' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित है। फिल्म को डायरेक्टर महेश हडावले ने किया है।

और पढ़ें : 10 सालों में रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत बनेगा डिफेंस प्रोडक्शन हब, लड़ाकू विमान और मिसाइल पर होगा फोकस