logo-image

अयोध्या विवाद सुनवाई पर अमित शाह ने कहा, राम मंदिर पर रुख साफ करें राहुल गांधी

मीडिया से बातचीत के करते हुए शाह ने कहा, शाह ने कहा, 'राम मंदिर विवाद को लेकर राहुल गांधी अपना रुख साफ करें कि उनका क्या विचार है।'

Updated on: 05 Dec 2017, 08:30 PM

नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा है। शाह ने राम मंदिर को लेकर राहुल से अपना मत साफ करने को कहा।

मीडिया से बातचीत के करते हुए शाह ने कहा, 'राम मंदिर विवाद को लेकर राहुल गांधी अपना रुख साफ करें कि उनका इस मामले पर क्या विचार है।'

उन्होंने कहा, 'एक तरफ राहुल गांधी गुजरात में मंदिर घूम रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कपिल सिब्बल राम जन्म भूमि मुद्दे को सुलझाने में देर करने की मांग कर रहे हैं।'

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद को लेकर आज सुनवाई हो रही थी। जिसमें कपिल सिब्बल मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश हुए थे। उनके साथ राजीव धवन भी थे।

कपिल सिब्बल ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा, 'चूंकि राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी के 2014 के चुनावी घोषणापत्र में शामिल है इसलिए इस मामले को 2019 जुलाई तक के लिए टाल दिया जाए।'

इसे भी पढ़ेंः अयोध्या विवाद मामला को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आठ फरवरी तक टली सुनवाई

दोनों वकील इस मामले की सुनवाई टालने और मामला विचार के लिए सात जजों की बेंच को सौंपने की मांग कर रहे थे। वहीं रामलला का पक्ष हरीश साल्वे के तरफ से रखा गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें