logo-image

सीमा पर तनाव के बीच पीएम मोदी और जिंगपिंग की जर्मनी में हो सकती है मुलाकात

सिक्किम में भारत-चीन के बीच डोका ला क्षेत्र को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से मुलाकात की संभावना है।

Updated on: 04 Jul 2017, 08:07 AM

नई दिल्ली:

सिक्किम में भारत-चीन के बीच डोका ला क्षेत्र को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से मुलाकात की संभावना है। इन दोनों नेताओं की मुलाकात जर्मनी में होने वाले जी-20 सम्मेलन के इतर ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक के दैरान हो सकती है।

हालांकि इन दोनों के बीच औपचारिक द्विपक्षीय बैठक होगी या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है।

दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के बाद ये पहली मुलाकात होगी। पिछले महीने अस्ताना में शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन की बैठक के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी।

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेता मुलाकात में सिक्किम सीमा पर तनाव को कम करने को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

और पढ़ें: अवैध घुसपैठ छिपाने के लिए भूटान का इस्तेमाल कर रहा भारत : चीन

चीन के उप विदेश मंत्री ली बेएडॉन्ग ने कहा कि ब्रिक्स देशों के नेताओं की मुलाकात की अध्यक्षता चिनफिंग करेंगे। इस बार ब्रिक्स देशों की अध्यक्षता का मौका चीन को मिला है।

इस मुलाकात के बाद एक बार फिर दोनों देशों के नेताओं के बीच मुलाकात की संभावना है। पीएम मोदी सितंबर में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन भी जा रहे हैं।

और पढ़ें: चीन की घुड़की, कहा- सिक्किम में भारतीय सेना की कार्रवाई 'धोखा'