logo-image

अलवर में हुई हत्या पर राहुल गांधी ने पीएम और संघ पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि अलवर जैसी घटनाएं तब होती है जब सरकारें अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ देती है।

Updated on: 06 Apr 2017, 03:10 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के अलवर में गोरक्षकों की पिटाई से मारे जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि इनसे असहमति जताने वालों को लिये किसी भी व्यक्ति के लिये देश में जगह नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि अलवर जैसी घटनाएं तब होती है जब सरकारें अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ देती है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और संघ पर हमला करते हुए कहा कि ये सिर्फ एक तरह की सोच को ही देश में लाना चाहते हैं।

संसद के बाहर आकर उन्होंने कहा, 'ये भारत के लिये नया विज़न सोच है जिसे नरेंद्र मोदी जी लाना चाहते हैं। जो ऐसी है कि सिर्फ एक तरह की सोच को ही देश में लाना चाहती है और इससे असहमति रखने वालों के लिये देश में कोई जगह नहीं है।'

ये भी पढ़ें: RBI मॉनिटरी पॉलिसीः उर्जित पटेल ने जारी किया रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट बढ़ाया

अलवर में कथित तौर पर गौरक्षकों द्वारा गायों को ले जाते हुए व्यक्तियों की पिटाई से घायल हुए एक व्यक्ति मौत हो गई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे कानून और व्यवस्था बिगड़ने की स्तब्ध करने वाली घटना बताया। उन्होंने इस हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की भी मांग की।

उन्होंने कहा, 'ये लोग यही कर भी रहे हैं। इसका बहुत ही बुरा परिणाम आने वाला है। ये इनकी सोच का हिस्सा है कि जो इनसे इत्तेफाक नहीं रखते वो इस देश में रह नहीं सकते हैं।'

ये भी पढ़ें: दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा से खीझे चीन की भारत को धमकी, कहा-वो कश्मीर में खोल सकता है मोर्चा

इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'जब सरकार अपनी जिम्‍मेदारी से पल्‍ला झाड़ लेती है और हत्‍यारी भीड़ को शासन करने देती है तो बहुत बड़ी आपदाएं होती हैं। अलवर में कानून-व्‍यवस्‍था बुरी तरह ध्‍वस्‍त हो गई है।'

राहुल ने उम्‍मीद जताई कि सरकार जिम्‍मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्‍होंने लिखा, 'हम सरकार से अपेक्षा रखते हैं कि वह इस बर्बर और संवेदनहीन हमले के जिम्‍मेदार लोगों पर सख्‍त कार्रवाई करेगी। सभी भारतीयों को इस अंधी बर्बरता की निंदा करनी ही चाहिए।'

ये भी पढ़ें: बीमार विनोद खन्ना का फोटो हुआ वायरल, क्या वो कैंसर से हैं पीड़ित ?