logo-image

दिल्ली: विधानसभा से फिर बाहर निकाले गए BJP के 4 विधायक, एलजी के सामने कर रहे थे प्रदर्शन

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल अनिल बैजल के संबोधन से पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार विधायकों को मार्शलों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Updated on: 16 Mar 2018, 03:16 PM

New Delhi:

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल अनिल बैजल के संबोधन से पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार विधायकों को मार्शलों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इन विधायकों में सदन में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता भी थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ निर्वाचित सदस्यों को ही सदन के भीतर रहने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उन्होंने सदन में मौजूद आम आदमी पार्टी के अयोग्य विधायक और दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के संदर्भ में यह बात कही।

और पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- बीएसपी के वोट एसपी को मिले इसलिये बीजेपी हारी

जनवरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लाभ के पद के आरोपों के मद्देनजर गहलोत सहित आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की निर्वाचन आयोग की सिफारिश को मंजूरी दे दी थी।

और पढ़ें: तोगड़िया ने लिखा ख़त, कहा- सत्ता की ताक़त में अपने वादे को न भूलें पीएम