logo-image

महागठबंधन में पीएम कैंडिडेट पर अखिलेश ने दिया ये जवाब

लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का चेहरा कौन होगा इस बात का जवाब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इशारों में दिया।

Updated on: 19 Jul 2018, 09:45 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का चेहरा कौन होगा इस बात का जवाब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इशारों में दिया। अखिलेश यादव ने चुनाव के बाद नए पीएम का चेहरा सामने आने की बात कही।

गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘ देश चाहता है कि नई सरकार बने और देश को नया पीएम मिले। आप देखेंगे कि चुनाव के बाद देश में नया पीएम बनेगा’।

और पढ़ें : भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 लोकसभा में पास, जानिए किसने क्या कहा...

यह पूछे जाने पर की क्या समाजवादी पार्टी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन करेगी तो अखिलेश यादव स्पष्ट जवाब से बचते नजर आए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा ‘उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि जिसे प्रधानमंत्री बनना है, वह यूपी से आ जाए’।

बता दें कि हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर एसपी और बीएसपी को अपना समर्थन दिया था।