logo-image

अखिलेश ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- केंद्र सरकार 'गंगा-पुत्र' की मृत्यु का है आरोपी

हाल ही में गंगा की निर्मलता, अविरलता के लिए सशक्त कानून बनाने की मांग को लेकर प्रो जीडी अग्रवाल (स्वामी सानंद) अनशन कर रहे थे इस दौरान उनकी मौत हो गई थी.

Updated on: 12 Oct 2018, 10:40 PM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. अपने ट्विटर के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार न सिर्फ हवाई घोटाले की आरोपी है बल्कि मां गंगा के संरक्षण की लड़ाई लड़ रहे गंगा-पुत्र की मृत्यु का भी आरोपी है. अखिलेश ने ट्विट कर कहा, 'भाजपा सरकार हवाई घोटाले की ही आरोपी नहीं बल्कि माँ गंगा के संरक्षण की लड़ाई लड़ रहे गंगा-पुत्र की मृत्यु की; सौहार्द को बिगाड़ने की; कारोबार-अर्थव्यवस्था के सत्यानाश की; किसान, मज़दूर, महिलाओं व युवाओं में मनोवैज्ञानिक रूप से निराशा व असुरक्षा की भावना पैदा करने की भी आरोपी है.'

बता दें कि हाल ही में हाल ही में गंगा की निर्मलता, अविरलता के लिए सशक्त कानून बनाने की मांग को लेकर प्रो जीडी अग्रवाल (स्वामी सानंद) अनशन कर रहे थे इस दौरान उनकी मौत हो गई थी.

स्वामी सानंद का आज निधन ऋषिकेश AIIMS में हुआ था. वह 22 जून से अनशन कर रहे थे. उनके निधन के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया था. पीएम ने कहा था, 'श्री जीडी अग्रवाल के निधन पर दुखी हूं. शिक्षा, पर्यावरण, विशेष रूप से गंगा सफाई की दिशा में उनका जुनून हमेशा याद किया जाएगा. मेरी संवेदना.'

इसे भी पढ़ेंः गंगा सफाई के लिए 112 दिनों से अनशन कर रहे 'स्वामी सानंद' का निधन, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाये सवाल

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सवाल उठाया था. सुरजेवाला ने कहा था, 'मोदीजी ने कहा था कि मां गंगा उन्हें बुला रही हैं लेकिन 2014 के बाद वह और दूषित हो गयी है. 22,000 करोड़ गंगा की सफाई के लिए आवंटित किये गए थे, लेकिन इसका एक चौथाई हिस्सा भी इस्तेमाल नहीं हुआ है. क्या नमामि गंगे जुमला है? जीडी अग्रवाल का त्याग शायद इस सरकार की आंखें खोल दे.'