logo-image

एयर इंडिया की एयर होस्टेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, मंत्री ने दिये जांच के आदेश

एयर इंडिया की एयरहोस्टेस ने एक वरिष्ठ अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके बाद उड्डयनमंत्री सुरेश प्रभु ने एयर इंडिया को मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं।

Updated on: 29 May 2018, 03:39 PM

नई दिल्ली:

एयर इंडिया की एयरहोस्टेस ने एक वरिष्ठ अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके बाद उड्डयनमंत्री सुरेश प्रभु ने एयर इंडिया को मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं।

एयर होस्टेस ने सुरेश प्रभु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी कि इस मामले की जांच के लिये निष्पक्ष समिति का गठन करे।

एयर होस्टेस की शिकायत पर उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर कहा है, 'एयर इंडिया के सीएमडी को इस मामले को सुलझाने के लिये कहा है। अगर ज़रूरत पड़ी तो एक दूसरी समिति गठित की जाएगी।'

एयर होस्टेस ने कहा है कि उसे पिछले 6 साल से परेशान किया जा रहा था। उसका कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी 'दरिंदा' है और वो हार्वे विंस्टीन से भी खतरनाक अगर नहीं तो कम से कम उसके जैसा ही है।

25 मई को लिखे गए पत्र में कहा है, 'ये वरिष्ठ अधिकारी एक दरिंदा है और इसने यौन उत्पीड़न किया है, मेरे सामने दूसरी महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है... इसने मेरा अपमान किया है, मेरी पोजीशन और अधिकार नहीं दिये और मेरे मना करने के बाद इसने ऑफिस में मेरा जीवन दूभर कर दिया और लगातार कर रहा है।'

महिला ने कहा है कि वो उड्डयन मंत्री के सामने उस अधिकारी के नाम का खुलासा करेगी।

उसने कहा कि इस बात की शिकायत एयर इंडिया से पिछले सितंबर में की गई थी और सीएमडी को भी इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन इस मामले में कुछ नहीं किया गया।

और पढ़ें: स्टरलाइट मामला: डीएमके ने सीएम पलानिसामी का मांगा इस्तीफा