logo-image

वायुसेना प्रमुख ने हॉक आईज़ एयरक्राफ्ट को अंतिम बार उड़ाकर किया रिटायर

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धानोआ ने हॉकआइज़ एयरक्राफ्ट को अंतिम बार उड़ाया। इसके साथ ही टी-96 एयरक्राफ्ट सेवा वायुसेना से रिटायर हो गया।

Updated on: 30 Dec 2017, 08:53 AM

नई दिल्ली:

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धानोआ ने हॉकआइज़ एयरक्राफ्ट को अंतिम बार उड़ाया। इसके साथ ही टी-96 एयरक्राफ्ट सेवा वायुसेना से रिटायर हो गया।

धानोआ 28 दिसंबर से राजस्थान के नाल स्थित एयरफोर्स स्टेशन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। नाल एयरफोर्स स्टेशन मिग-21 विमानों का बेस है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'वायुसेना प्रमुख .... हॉकआइज़ की अंतिम उड़ान ली इसके साथ ही टी-96 एरक्राफ्ट को रिटायर कर दिया गया।'

अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने यहां पर वायुसेना के कर्मचारियों को संबोधित भी किया।

बयान में कहा गया है, 'अपने भाषण के दौरान उन्होंने हवाई सुरक्षा पर ज़ोर दिया, इसके विभिन्न आयामों पर भी चर्चा की। उन्होंने एयर फोर्स के कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।'

और पढ़ें: हाफिज सईद की रैली में दिखे फिलीस्तीनी राजदूत, भारत ने जताया विरोध