logo-image

114 पाकिस्तानी शरणार्थी बने भारतीय, आतंकवाद को बताया देश छोड़ने की बड़ी वजह

पाकिस्तान के सिंध में आतंकवाद को लेकर उन्होंने कहा, 'आतंकवाद के कारण हमारे लिए बचे रहना काफी मुश्किल हो गया था।'

Updated on: 21 Jul 2017, 09:11 PM

highlights

  • केंद्र सरकार ने 114 पाकिस्तानियों को दी भारत की नागरिकता
  • शुक्रवार को इन सभी को मिला भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र

नई दिल्ली:

भारत ने 114 पाकिस्तानियों को यहां की नागरिकता दे दी है। इन सभी लोगों को भारत सरकार शुक्रवार यहां की नागरिकता का प्रमाण पत्र मिला। वहीं एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान इन लोगों ने खुशी व्यक्त की।

अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान नंदलाल मेघानी ने कहा, 'करीब 16 साल पहले सिंध से हमलोग भारत आ गए थे। एक नई पारी की शुरुआत करने के लिए पाकिस्तान छोड़ कर यहां आ गए। यहां के लोगों से मैं प्रभावित था जिसके बाद जनागरिकता के लिए आवेदन किया।'

उन्होंने कहा, 'भारत में शरण लेने की प्रमुख वजह पाकिस्तान में अपराध की उच्च दर है। यही नहीं लगातार बढ़ते आतंकवाद के चलते पाकिस्तान के हमारे कई दोस्तों ने भी हमें भारत में शिफ्ट होने के लिए कहा।'

पाकिस्तान के सिंध में आतंकवाद को लेकर उन्होंने कहा, 'आतंकवाद के कारण हमारे लिए बचे रहना काफी मुश्किल हो गया था। जब भी हम घर से बाहर निकलते थे तो सोचते थे कि वापस घर आ पाएंगे या नहीं।'

इसे भी पढ़ेंः नगालैंड में मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने साबित किया बहुमत, 47 विधायकों का मिला समर्थन

शरणार्थियों ने बताया कि मैं अब भी अपने उस घर और दोस्तों को याद करता हूं, जिन्हें छोड़कर हम यहां आ गए हैं। घर छोड़ने का प्रमुख कारण उन्होंने आतंकवाद बताया।

पाकिस्तानी शरणार्थियों को नागरिकता देने के मामले में जिलाधिकारियों को अधिकार दिए जाने की तारीफ किया। इन लोगों ने बताया कि भारत में हुए विकास से प्रभावित हैं, जो पाकिस्तान में नहीं दिखता। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत में माहौल काफी सुरक्षित है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें