logo-image

आर्मी कैंप पर आतंकी हमले को देखते हुए पठानकोट में सुरक्षा बढ़ाई गई

जम्मू में सेना के सुंजवान कैंप पर आतंकी हमले के बीच पंजाब के पठानकोट जिले में सुरक्षा बढा दी गई है।

Updated on: 10 Feb 2018, 09:53 PM

नई दिल्ली:

जम्मू में सेना के सुंजवान कैंप पर आतंकी हमले के बीच पंजाब के पठानकोट जिले में सुरक्षा बढा दी गई है। इस हमले में दो जूनियर कमीशन्ड अफसरों की मौत और अन्य 9 लोग घायल हो गए हैं।

पठानकोट के एसएसपी शील सोनी ने कहा कि शांति भंग करने के असामाजिक तत्वों के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए विशेष पुलिस जांच चौकियां लगाई गई हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर का प्रयास सराहनीय, करेंगे मदद: हाजी महबूब

थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने कहा कि पठानकोट जम्मू राजमार्ग पर माधोपुर में जांच चौकी पर जम्मू को जाने वाले या वहां से आने वाले वाहनों की पूरी जांच की जा रही है।
पठानकोट की यह सीमा पाकिस्तान से साझा करती है।

गौरतलब है कि 2016 में पठानकोट के एयरबेस स्टेशन पर आतंकी हमला हो चुका है। जिससे पहले गुरदासपुर जिले के दीनानगर को भी आतंकवादियों ने 27 जुलाई 2015 को निशाना बनाया था।

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने SC से की राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग