logo-image

राजनीतिक फायदे और नुकसान की फिक्र किए बिना देश में स्वच्छता और अर्थव्यवस्था में सफाई अभियान चला रहा हूं: PM मोदी

जीएसटी की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा 'एक तरफ स्वच्छता अभियान चला रहा हूं तो दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था में सफाई अभियान चला रहा हूं।'

Updated on: 01 Jul 2017, 08:14 PM

highlights

  • देश में स्वच्छता और अर्थव्यवस्था में सफाई अभियान चला रहा हूं: PM मोदी
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट इन इंडिया के कार्यक्रम में बोले पीएम

नई दिल्ली:

देश में जीएसटी लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से देश की जनता को संबोधित किया। जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा, 'एक तरफ स्वच्छता अभियान चला रहा हूं तो दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था में सफाई अभियान चला रहा हूं।' पीएम ने कहा देश के लिए जीने वाले लोग ही राष्ट्र हित में कड़े फैसले लेते हैं।

पीएम मोदी ने टैक्स चोरी करने वालों पर निशाना साधा। पीएम ने उदाहरण के जरिए कहा जैसे परिवार में कोई एक चोरी करता है तो परिवार टूट जाता है वैसे ही देश में कर चोरी करने से देश टूट जाता है।

पीएम ने कहा, 'केंद्र सरकार ने बीते तीन सालों में कई कानून बदले और कई कानूनों को और कड़ा कर दिया है। कालेधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गवाही स्विस बैंक के ताजे आंकड़ों से मिल रही है।' पीएम मोदी ने कहा, 'स्विस बैंक में भारतीय की जमा राशि अबतक के सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'स्विस बैंक में जमा भारतीयों के पैसे में 45 फीसदी की कमी आई है। जबकि 2013 में इसमें 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।'

ये भी पढ़ें: GST से पहले सरकार ने लगाया 1 लाख फर्जी कंपनियों पर ताला, पीएम ने टैक्स चोरों को दी चेतावनी

उन्होंने कहा, '2014 में जिस दिन से देश की जनता ने मुझे काम दिया है उस दिन से काले धन को लेकर लगातार काम कर रहा हूं। 2 साल बाद जब स्विटरलैंड बैंक से रियल टाइम डाटा मिलेगा तो कालेधन वालों की मुसिबत और बढ़ेगी। पीएम मोदी ने ये बातें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट इन इंडिया के स्थापना कार्यक्रम के दौरान कही।

स्विस बैंक में भारतीयों के जमा पैसे को लेकर स्विस बैंक ने जो डाटा जारी किए हैं उसके मुताबिक स्विस बैंक में विदेशी नागरिकों के 96 लाख करोड़ रुपये जमा हैं जिसमें भारतीयों के सिर्फ साढ़े चार हजार करोड़ रुपये ही जमा है। 2016 के मुकाबले भारतीयों ने जो रकम जमा कराई है उसमें 45 फीसदी तक की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें: अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर कमांडर बशीर लश्करी और आज़ाद मलिक को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान सवालिए लहजे में पूछा, 'बीते साल में दो करोड़ 18 लाख से ज्यादा लोग घूमने के लिए विदेश गए फिर सिर्फ 32 लाख लोग टैक्स रिटर्न में क्यों बताते हैं कि उनकी आमदनी 10 लाख रुपये से ज्यादा है।' 

पीेएम ने कहा, 'देश में करोड़ों गाड़ियों हर साल खरीदी जाती है तो फिर सिर्फ लाखों लोग ही क्यों टैक्स दे रहे हैं।' पीएम मोदी ने लोगों से ईमानदारी से टैक्स देने की अपील की।

ये भी पढ़ें: चिदंबरम ने कहा जीएसटी से बढ़ेगी मंहगाई, छोटे व्यापारियों को होगा भारी नुकसान