logo-image

वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर सियासत, ममता बनर्जी ने केंद्र से मांगे सबूत, पूछा- कितने आतंकी मारे?

भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान पर किया गए एयर स्ट्राइक को लेकर सियासत शुरु की गई है.

Updated on: 28 Feb 2019, 10:00 PM

नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान पर किया गए एयर स्ट्राइक को लेकर सियासत शुरु की गई है. पुलवामा हमले को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर सवाल उठाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगे है. ममता बनर्जी ने सरकार से एयर स्ट्राइक की जानकारी मांगी. उन्होंने कहा, विपक्ष होने के नाते हम एयर स्ट्राइक की जानकारी जानना चाहते है. बम कहां गिराए? कितने लोग मारे गए? उन्होंने कहा, 'मैं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में खबरें पढ़ रही थी उसमें कहा गया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. कुछ मीडिया हाउस ने कहा कि एक की मौत हुई. हम इसपर पूरी जानकारी जानना चाहते हैं.'

संववदाताओं से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी सेना का सम्मान करती है लेकिन जवानों की शहादत पर राजनीतिकरण उन्हें पसंद नहीं आया. टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, 'हम सेना के साथ है और उनका सम्मान करते हैं. लेकिन सेना की शाहदत पर राजनीतिकरण करने वाले मुझे पसंद नहीं. यह अस्वीकार्य है कर मैं इसकी निंदा करती हूं.'

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अगामी लोकसभा चुनावों से पहले सीआरपीएफ के शहीद जवानों के खून से राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होने दावा किया कि 'केंद्र को 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की जानकारी पहले से थी. उन्होंने कहा, 'जवानों को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया? यह इसलिए क्योंकि आप चुनावों से पहले मामले का राजनीतिकरण करना चाहते थे. हमारे जवानों के खून का इस तरह राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.'

और पढ़ें: तीनों सेनाओं की प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान बेनकाब, कहा- एफ-16 का हुआ इस्तेमाल, हमारे पास पुख्ता सबूत 

गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान ने कड़ी कार्रवाई की. 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. इस भयावह हमले में 40 CRPF जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकराकर उसमें विस्फोट कर दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास जवानों के शव टुकड़ों में सड़क पर बिखेर गए. जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.