logo-image

नोटबंदी के बाद किस्तों में घूस ले रहे हैं सरकारी अधिकारी,विशाखापट्टनम में आयकर अधिकारी गिरफ्तार

अब सरकारी अधिकारी लोगों से किस्तों में घूस ले रहे हैं ताकि किसी को शक ना हो।

Updated on: 29 Dec 2016, 10:23 AM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार ने देश में बढ़ रहे काले धन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। नोटबंदी के बाद घूस लेने-देने में कमी आने की संभावना थी लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है।

अब सरकारी अधिकारी लोगों से किस्तों में घूस ले रहे हैं ताकि किसी को शक ना हो।ऐसे ही एक आयकर विभाग के अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है जो एक शख्स से किस्तों में घूस ले रहा था।

घूसखोरी का ये मामला विशाखापट्टनम का है जहां संपत्ति के एक केस में आगे की कार्रवाई रोकने के लिए आयक विभाग के अधिकारी बी श्रीनिवास पर एक शख्स से घूस लेने का आरोप है।

सीबीआई के मुताबिक आरोपी अधिकारी ने उस शख्स से डेढ़ लाख रुपये घूस मांगा था जिसको नोटबंदी की वजह से उस शख्स ने देने में असर्थता जता दी। उसके बाद घूस की पहली किस्त 30 हजार रुपये लेते हुए सीबीआई ने आयकर अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई के प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी अधिकारी के घर से 2 लाख रुपये कैसे और कई दस्तावेज भी मिले हैं।