logo-image

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को निर्वाचन आयोग का नोटिस, 48 घंटे के अंदर मांगा जवाब

निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आसनसोल से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

Updated on: 19 Mar 2019, 10:16 PM

नई दिल्ली:

निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आसनसोल से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसमें पूछा गया है कि उन्होंने बंगाल के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान गीत का वीडियो जारी करने से पहले आयोग की अनुमति क्यों नहीं ली. पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने कहा, 'हमारे मीडिया वाच के दौरान गीत को देखा गया. हमने उन्हें एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है, क्योंकि उन्होंने मीडिया सत्यापन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) से अनुमति नहीं ली है.'

और पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर: ED ने आतंकी फंडिंग मामले में हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकियों की 13 संपत्तियां जब्त की

बसु ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया और सुप्रियो से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. बसु ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया में कोई भी प्रचार सामग्री साझा करने से पहले उम्मीदवार और पार्टियों को एमसीएमसी से एक प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा, 'ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने भी इस सामग्री के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है. इसकी जांच की जा रही है.'