logo-image

कर्नाटक सीएम ने 'आंतकवादी' के बाद अब बीजेपी को बताया 'हिंदू चरमपंथी'

विधानसभा चुनाव से पहले जारी गहमागहमी के बीच बीजेपी पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का लगातार हमला जारी है।

Updated on: 11 Jan 2018, 08:23 PM

कर्नाटक:

विधानसभा चुनाव से पहले जारी गहमागहमी के बीच बीजेपी पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का लगातार हमला जारी है। बुधवार को बीजेपी पर संगीन आरोप लगाते हुए कर्नाटक के सीएम ने कहा था कि बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बजरंग दल के भीतर आतंकवादी हैं।

वहीं, गुरुवार को इसी कड़ी में और कर्नाटक के सीएम ने बीजेपी को 'हिंदू चरमपंथ' करार दिया है। इसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस है जो अलगाववादियों को समर्थन देती है।

बीजेपी ने सिद्धारमैया को चुनौती देते हुए कहा कि वो बीजेपी या आरएसएस के नेताओं को गिरफ्तार करके दिखाए।

सिद्धारमैया के बुधवार को बीजेपी को 'आंतकवादी' कहने वाले बयान के बाद बीजेपी के निशाने पर आ गए थे। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने बीजेपी को नया नाम 'हिंदुत्व चरमपंथी' दिया।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने हिंदुत्व चरमपंथी कहा था।'

लेकिन इसके बाद मैसूर में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मैं कहा कि वो हिंदू आंतकी है, मैं भी एक हिंदू हूं लेकिन मानवता के साथ वो हिंदू हैं लेकिन बिना मानवता के। यह अंतर है मुझमें और उनमें।'

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी बनेंगी विद्या बालन, किताब के अधिकार हासिल किए

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें