logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी ने भीड़ में भी पहचाना 20 साल पुराना कार्यकर्ता, लिखी ऐसी भावुक पोस्ट

PM मोदी ने चंडीगढ़ रैली के दौरान भीड़ में आए एक ऐसे शख्स को उन्होंने पहचान लिया जो 20 साल पहले से बीजेपी कार्यकर्ता हैं.

Updated on: 16 May 2019, 12:53 PM

highlights

  • चंडीगढ़ में पीएम मोदी ने पहचान 20 साल पुराना कार्यकर्ता
  • पीएम मोदी ने संबोधन के बाद की मुलाकात
  • सोशल मीडिया पर भी शेयर किया

नई दिल्ली:

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान भीड़ में आए एक ऐसे शख्स को उन्होंने पहचान लिया जो 20 साल पहले से बीजेपी कार्यकर्ता हैं उन्हें पहचान लिया. पीएम मोदी ने लगभग 40 मिनट तक वहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया. आपको बता दें कि चंडीगढ़ संसदीय सीट से बॉलीवुड एक्टर किरण खेर सांसद हैं जिन्हें बीजेपी ने एक बार फिर से मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने मऊ रैली में ममता बनर्जी पर बोला हमला कहा, TMC के गुंडों ने फैलाई अराजकता 

पीएम मोदी ने रैली खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के 20 साल पुराने इस कार्यकर्ता से मुलाकात की साथ में फोटो ली और सोशल मीडिया पर शेयर भी की. पीएम मोदी ने इस कार्यकर्ता के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'चंडीगढ़ वापस आना कई यादों और परिचित चेहरों के बारे में है. आज की रैली के बाद, मैं मदन जी से मिला, जो मेरे यहां रहने पर भाजपा कार्यालय का एक अभिन्न अंग थे. उनके स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में पूछताछ की. उसी स्तर के जुनून और सकारात्मकता को देखकर प्रसन्नता हुई.

यह भी पढ़ें-तत्काल तीन तलाक के खिलाफ दिल्ली की एक मुस्लिम महिला सुप्रीम कोर्ट पहुंची, जानिए क्या है मामला