logo-image

प्रकाश राज की राजनीति में एंट्री, बेंगलुरु सेंट्रल से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

आगामी लोकसभा चुनाव में प्रकाश राज बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे.

Updated on: 05 Jan 2019, 10:51 PM

नई दिल्ली:

साउथ और बॉलीवुड सिनेमा के मशहूर एक्टर प्रकाश राज राजनीति में एंट्री करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में प्रकाश राज बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. इससे पहले सिंघम एक्टर ने एक जनवरी को ट्विटर पर अपने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए एक्टर ने लिखा, 'सभी को नए साल की शुभकामनाएं. एक नई शुरुआत और ज्यादा जिम्मेदारी. आपके सपॉर्ट से मैं आने वाले लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लडूंगा. निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी जानकारी जल्द ही साझा करूंगा. अब की बार जनता की सरकार.'

कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता प्रकाश राज कई बार मोदी सरकार की आलोचना कर चुके है. कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर तंज था कि, 'कर्नाटक का रंग केसरिया नहीं होगा. मैच शुरू होने से पहले ही ख़त्म. पिछले साल एक इंटरव्यू में प्रकाश राज ने कहा था कि बीजेपी और मोदी के खिलाफ बोलने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना बंद हो गई है.

और पढ़ें: बैंकों का लोन लेकर भागा बिजनेसमैन विजय माल्‍या देश का पहला आर्थिक भगोड़ा घोषित 

नवंबर में उन्होंने मोदी के संदर्भ में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'प्रिय सर्वोच्च नेता..अन्य पार्टियों को अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करने का ज्ञान देने से पहले क्या आप और आपकी पार्टी सबसे पहले स्वच्छ भारत की शुरुआत अपनी बदजुबानी साफ करके शुरू करेगी.'

प्रकाश दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में जाने-माने नाम हैं. उन्होंने 'इरुवर', 'कांचीवरम' जैसी फिल्मों में काम किया है. वह बॉलीवुड फिल्मों 'सिंघम' और 'वांटेड' में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. इससे पहले कमल हासन और रजनीकांत ने भी राजनीति में एंट्री ली थी. पिछले साल थलाइवा ने अपने प्रशंसकों से नई वेबसाइट www.rajinimandram.org पर जुड़ने की अपील की थी.