logo-image

एंबी वैली और किंगफिशर विला... कर्ज की भेंट चढ़ी दो बेहद खूबसूरत प्रॉपर्टीज़

निवेशकों के 5 हज़ार करोड़ रुपये न चुकाने के चलते सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की यह खूबसूरत प्रॉपर्टी ज़ब्त कर ली है और इसकी नीलामी के आदेश दे दिए हैं। इसी के साथ अब यह दूसरी ऐसी प्रॉपर्टी होगी जिसे ज़ब्त कर नीलाम किया जाएगा।

Updated on: 18 Apr 2017, 01:35 PM

नई दिल्ली:

सहारा इंडिया परिवार के मालिक सुब्रत रॉय का ड्रीम प्रोजेक्ट एंबी वैली को सुप्रीम कोर्ट ने नीलाम करने का आदेश दे दिए हैं। दुनिया भर में मशहूर और भारत की सबसे सुंदर टाउनशिप प्रोजेक्ट कहे जाने वाली एंबी वैली की कीमत 39,000 करोड़ रुपये की है, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीलाम किया जाएगा। 

निवेशकों के 5 हज़ार करोड़ रुपये न चुकाने के चलते सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की यह खूबसूरत प्रॉपर्टी ज़ब्त कर ली है और इसकी नीलामी के आदेश दे दिए हैं। इसी के साथ अब यह दूसरी ऐसी प्रॉपर्टी होगी जिसे ज़ब्त कर नीलाम किया जाएगा। 

बता दें कि इससे पहले शराब कारोबारी विजय माल्या का किंगफिशर विला भी अभी हाल ही में नीलाम हुआ है। 

एंबी वैली... सपनों का शहर 

पहाड़ियों के बीचों-बीच स्थित 10,600 एकड़ में फैली है एंबी वैली
पहाड़ियों के बीचों-बीच स्थित 10,600 एकड़ में फैली है एंबी वैली

महाराष्ट्र के मुंबई से 120 किमी दूर पुणे- मुंबई हाइवे और लोनावला के पास सहारा के सुब्रत रॉय ने इस बेहद खुबसूरत टाउनशिप को बनाया है। पहाड़ियों के बीचों-बीच स्थित 10,600 एकड़ में फैली इस एंबी वैली में चारों ओर नज़ारा देखने लायक होता है।

हरी भरी वादियों के बीच लग्ज़ीरियस टाउनशिप दुनिया भर में मशहूर है। इस वैली को निहारने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद के बेहतरीन संसाधनों से भरपूर यह वैली एक बेहतरीन आवासीय परियोजना है।

एंबी वैली में एक एयरस्ट्रिप भी है, जहां छोटे जहाज उतारे जा सकते हैं
एंबी वैली में एक एयरस्ट्रिप भी है, जहां छोटे जहाज उतारे जा सकते हैं

लग्ज़ीरियस बंगले, गोल्फ कोर्स, स्पैनिश कॉटेज, इंटरनेशनल स्कूल, प्ले ग्राउंड के अलावा इस वैली में एक एयरस्ट्रिप भी है जहां छोटे जहाज उतारे जा सकते हैं। यह एयरस्ट्रिप मुंबई से जुड़ा हुआ है। इस वैली में वीवीआई लोगों के बंगले है। जो निजी जैट रखते हैं।

इतना ही नहीं, वॉटर स्पोर्ट्स, स्काई डाइविंग और कई एडवेंचर्स स्पोर्ट्स भी इस वैली की ख़ासियत है। प्रकृति से भरपूर यह एंबी वैली किसी का भी मन मोहने की काबिलियत रखती है।

विजय माल्या का किंगफिशर विला अमीरी की तस्दीक बयां करता है
विजय माल्या का किंगफिशर विला अमीरी की तस्दीक बयां करता है

किंगफिशर विला... बॉलीवुड पार्टियों की शान

9000 करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ के तले दबे और देश छोड़ कर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या का किंगफिशर विला अमीरी की तस्दीक बयां करता है। हालांकि एंबी वैली के आगे किंगफिशर विला काफी छोटी प्रॉपर्टी है। लेकिन लिक्कर बैरन विजय माल्या का यह बंगला बॉलीवुड के गलियारों में बेहद मशहूर है।

गोवा में स्थित विजय माल्या का यह मशहूर किंगफिशर विला बॉलीवुड की लैविश पार्टियों की जान कहा जाता था। विजय माल्या से अपने कर्ज की वसूली में जुटे बैंकों के कंसोर्शियम ने हाल ही में 100 करोड़ रुपये का विला मात्र 73 करोड़ रुपये में बेच दिया।

3 नाकाम कोशिशों के बाद यह विला बिक सका
3 नाकाम कोशिशों के बाद यह विला बिक सका

इस विला को बेचने की कोशिशों में लगे बैंकों के कंसोर्शियम को आखिरकार सफलता मिली और लगातार 3 नाकाम कोशिशों के बाद यह विला बिक सका। शानदार स्वीमिंग पुल और गोवा में बीच के किनारे इस किंगफिशर विला को मूवी प्रॉडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ने एक एक प्राइवेट डील के तहत खरीदा है।

करीब 3 एकड़ ज़मीन में फैला हुआ विजय माल्या का यह बंगला अब एक्टर कम बिज़नेस मैन सचिन जोशी की मिल्कियत है। कर्ज चुकाने की भेंट चढ़ी इन दोनों ही खूबसूरत प्रॉपर्टीज़ के इतिहास में काला दाग लग गया है।