logo-image

अब रेलवे टिकट की बुकिंग में छूट के लिए सीनियर सिटीजन को दिखाना होगा आधार कार्ड

अपना आधार कार्ड नंबर दिए बगैर सीनियर सिटीजन रेल टिकट पर किसी तरह की छूट हासिल नहीं कर सकेंगे। इसे दो चरणों में लागू किया जाना है।

Updated on: 06 Dec 2016, 12:51 PM

नई दिल्ली:

अगले साल मार्च से वरिष्ठ नागरिकों की रेलवे टिकट बुकिंग पर छूट के लिए आधर कार्ड का इस्तेमाल अनिवार्य हो जाएगा। यह नियम ऑनलाइन और काउंटर टिकट, दोनों के लिए लागू होंगे।

अपना आधार कार्ड नंबर दिए बगैर सीनियर सिटीजन रेल टिकट पर किसी तरह की छूट हासिल नहीं कर सकेंगे। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस योजना का उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाना है। इसे दो चरणों में लागू किया जाना है।

पहले चरण में 1 जनवरी 2017 से मार्च तक आधार कार्ड नंबर देना वैकल्पिक होगा। इसके तहत जो वरिष्ठ नागरिक अपना आधार कार्ड नंबर देंगे, केवल उन्हें ही छूट मिलेगी।

वहीं, 1 अप्रैल से आधार कार्ड टिकट बुकिंग के लिए जरूरी हो जाएगा। वरिष्ठ नागरिक आधार कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहले से वैरिफिकेशन करवा सकते हैं।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आधार कार्ड लागू करने से रेलवे कालाबाजारी पर बहुत हद तक रोक लगाने में सफल होगा।