logo-image

Independence Day 2018: पिछले 4 स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से कही गईं पीएम मोदी की 25 महत्‍वपूर्ण बातें

पीएम मोदी ने कहा कि हमे चलता है का सोचने का तरीका छोड़ना होगा, इसकी जगह बदल सकता है का नजरिया अपनाना होगा। सरकार इस पर जोर देगी।

Updated on: 15 Aug 2018, 08:59 AM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्‍त) का भाषण हर साल चर्चा में रहता है। इस बार भी यही हाल है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इसके पहले 4 बार में उन्‍होंने 15 अगस्‍त के भाषणों में क्‍या मुख्‍य बातें कहीं। इनमें से कई पूरी होने के करीब हैं तो कुछ पर ज्‍यादा काम नहीं हो पाया है। हालांकि सरकार की तरफ बार बार कहा गया है सरकार अपनी हर घोषणा को पूरा करके दिखाएगी।  

2017 के भाषण की खास बातें

पीएम मोदी ने कहा कि हमे चलता है का सोचने का तरीका छोड़ना होगा, इसकी जगह बदल सकता है का नजरिया अपनाना होगा। सरकार इस पर जोर देगी।

1. हम देश की संपदा लूटने वालों को चैन से नहीं सोने देंगे।

2. यह फेस्टिबल ऑफ होनेस्‍टी का दिन है। सरकार ने बेनामी संपत्ति कानून को लागू किया और 800 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्‍त किया।

3. GST को लागू किया गया जो दर्शाता है कि देश अगर चाह ले तो कुछ भी किया जा सकता है।

4. सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों से दुनिया में भारत का सम्‍मान बढ़ा।

5. आतंकवाद के खिलाफ सख्‍ती जारी रहेगी।

और पढ़ेंः लाल किले की प्राचीर से पीएम ने कहा, सेना के लिए हमने वन रैंक वन पेशन को लागू किया

6. युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाने पर सरकार का रहेगा जोर।

7. 14 हजार से ज्‍यादा गांवों में बिजली पहुंचाई।

8. 29 करोड़ से ज्‍यादा जनधन खाते खोलना एक उपलब्धि।

9. 8 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को बिना गारंटी के दिया लोन।

2016 के भाषण की बड़ी बातें

1. गवर्नेंस पर सरकार का जोर। इनकम टैक्‍स देने वालों को अब डरने की जरूरत नहीं। सरकर रिफंड को लेकर भी सुधार करेगी और 3 हफ्ते में अब रिफंड मिला करेगा। पासपोर्ट भी अब जल्‍द ही मिलेगा।

2. रिन्‍यूवल इनर्जी और बिजली बचाने के प्रयासों पर जोर। 350 रुपए का मिलने वाला LED बल्‍ब 50 रुपए पर आ गया। सरकार ने 13 करोड ऐसे बल्‍ब बांटे।

3. सिर्फ 60 हफ्तों में ही सरकार ने 4 करोड़ नए कनेक्‍शन दिए। जबकि 60 सालों में केवल 14 करोड़ कनेक्‍शन ही दिए गए थे।

और पढ़ेंः अब बीमारी से नहीं होगी किसी की मौत, पीएम मोदी ने लांच की आयुष्मान योजना

4. गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए बड़ा कार्यकम चलाया। अब रोज 100 किलो मीटर सड़कें बनाई जा रही हैं।

5. पोस्‍ट आफिस को पेमेंट बैंक में बदलने की योजना पर चल रहा काम।

6. किसानों की आमदनी को बढ़ाकर दोगुना करने का प्रयास।

7. वर्षों से अटके पड़े 118 प्रोजेक्‍ट को पूरा करने का बीड़ा उठाया। इन पर करीब 7.5 करोड़ रुपए खर्च करने का पैसा किया।

2015 के भाषण की मुख्‍य बातें

1. ब्‍लैकमनी के खिलाफ कड़ा कानून बनाया।

2. वन रैंक वन पेंशन लागू करने का भरोसा दिलाया और 2022 तक सभी गरीबों को घर देने का वादा किया।

3. रोजगार के अवसर बढ़ाने के काम करेगी सरकार।

4. स्‍टार्ट अप इंडिया और स्‍टैंड पर इंडिया योजना की घोषणा की।

और पढ़ेंः आजादी के ऐसे हीरो जो नहीं बन पाए सुर्खियां, पर साबित हुए मील के पत्थर

5. क् षि मंत्रालय का नाम बदला। इसे किसान कल्‍याण मंत्रालय किया गया।

6. पारदर्शिता पर जोर देगी सरकार।

2014 के भाषण की मुख्‍य बातें

1. स्वच्छता अभियान : पीएम मोदी ने कहा था हमारी माताओं और बहनों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है? डिग्निटी ऑफ विमेन, क्या यह हम सबका दायित्व नहीं है? बेचारी गांव की - मां बहनें अंधेरे का इंतजार करती हैं, जब तक अंधेरा नहीं होता है, वो शौच के लिए नहीं जा पाती हैं। लेकिन इसे बदला जाएगा। हिन्दुस्तान के सभी स्कूलों में टॉयलेट हो, बच्चियों के लिए अलग टॉयलेट हो, तभी तो हमारी बच्चियां स्कूल छोड़ कर भागेंगी नहीं।

2. जनधन योजना : 28 अगस्त 2014 को शुरू हुए प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अब तक गरीबों के कुल 31 करोड़ 60 लाख खाते खोले जा चुके हैं। इनमें से अधिकांश खाते सरकारी बैंकों में शून्य न्यूनतम राशि पर खोले गए हैं। इन खातों में अभी तक कुल 81203.59 करोड़ रु भी जमा हो चुके हैं।

3. डिजिटल भारत : पीएम मोदी ने 2014 में देश को डिजिटल इंडिया बनाने पर जोर दिया था।

4. सांसद आदर्श ग्राम : मोदी ने देश में गांवों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लिए सभी पार्टियों के सांसदों से एक-एक गांव को गोद लेकर उसे संवारने की मुहिम शुरू करने की अपील की थी।