logo-image

World Cup: माइकल क्लार्क ने बताया भारत की जीत का राज, कहा- इस खिलाड़ी से रहें सावधान

माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) शीर्ष तीन में होंगे लेकिन यह भी कहा कि केविन पीटरसन और माइकल वॉन चाहे जो कहें, कप इंग्लैंड नहीं जीतने वाला.

Updated on: 24 Jun 2019, 08:23 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 2015 विश्व कप (World Cup) विजेता कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clark) का मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत विश्व कप (World Cup) जीत सकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए वही काम डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला कर सकता है. माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) शीर्ष तीन में होंगे लेकिन यह भी कहा कि केविन पीटरसन और माइकल वॉन चाहे जो कहें, कप इंग्लैंड नहीं जीतने वाला.

माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने कहा,‘जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास सब कुछ है. वह फिट और स्वस्थ हैं. वह विश्व कप (World Cup) में भारत की सफलता की कुंजी होंगे.’

माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) खासकर डेविड वॉर्नर (David Warner) से चुनौती मिलेगी जो छह मैचों में 447 रन बना चुके हैं.

और पढ़ें: World Cup: रसेल को लेकर युजवेंद्र चहल ने कही बड़ी बात, बोले- यह IPL नहीं....

उन्होंने कहा,‘मुझे डेविड वॉर्नर (David Warner) से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी क्योंकि वह असाधारण खिलाड़ी हैं. वह टीम का एक्स फैक्टर हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) अगर विश्व कप (World Cup) जीतता है तो डेविड डेविड वॉर्नर (David Warner) सबसे ज्यादा रन बनाएंगे.’

यह पूछने पर कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इतने खतरनाक गेंदबाज क्यों हैं, माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने कहा,‘नई गेंद से वह स्विंग और सीम दोनों ले सकते हैं. बीच के ओवर्स में जब मदद नहीं मिलती तब वह अतिरिक्त रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.’

माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने कहा,‘वह 150 की रफ्तार से गेंद डाल सकते हैं. उनके यॉर्कर शानदार हैं और रिवर्स स्विंग मिलने पर वह जीनियस हैं.’

माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने कहा,‘एक कप्तान को ऐसा ही गेंदबाज चाहिए जो जरूरत के समय विकेट दिलाए. वह गेंदबाजी की शुरूआत कर सके, 35वां ओवर डाल सके और डेथ ओवर भी. जो भारत को विश्व कप (World Cup) फाइनल जिता सके.’

और पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान से हारने के बाद जानें क्या बोले फाफ डुप्लेसिस

भारत के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) की आलोचना हुई थी लेकिन माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने कहा कि वह हालात के अनुरूप ढलकर खेल रहे हैं.

उन्होंने कहा,‘वनडे क्रिकेट टी20 से अलग है और दो वनडे प्रारूप में ढलने में थोड़ा समय लगा. वह पारी की शुरूआत में संभलकर खेल रहे हैं. वह दो शतक जमा चुके हैं जिससे पता चलता है कि वह कितने शानदार बल्लेबाज हैं. उन्होंने विश्व कप (World Cup) में चतुराई भरी बल्लेबाजी की है.’

और पढ़ें: World Cup: दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद जानें क्या बोले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद

माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा,‘विराट की कप्तानी बहुत अच्छी रही है. वे असाधारण क्रिकेट खेल रहे हैं.’