logo-image

World Cup : हॉटस्टार पर 10 करोड़ लोगों ने देखा भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को हुए आईसीसी विश्व कप महामुकाबले को हॉटस्टार पर रिकार्ड 10 करोड़ लोगों ने देखा. हॉटस्टार पर एक दिन में इससे पहले इतने सारे लोग कभी भी स्ट्रीमिंग के लिए जमा नहीं हुए थे.

Updated on: 25 Jun 2019, 06:28 AM

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को हुए आईसीसी विश्व कप महामुकाबले को हॉटस्टार पर रिकार्ड 10 करोड़ लोगों ने देखा. हॉटस्टार पर एक दिन में इससे पहले इतने सारे लोग कभी भी स्ट्रीमिंग के लिए जमा नहीं हुए थे. खुद हॉटस्टार ने एक बयान जारी करके कहा है कि सबसे अहम बात यह है कि इन 10 करोड़ लोगों में से 66 फीसदी बड़े मेट्रो शहरों से बाहर के थे.

ये भी पढ़ें: World cup: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाक की जीत पर शोएब अख्तर ने टीम को दी ये सलाह

भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए उस महामुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था. इस सीजन में आईसीसी विश्व कप का अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है.

हॉटस्टार के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर वरुण नारंग ने कहा कि उनकी कम्पनी एक समय में इतने सारे लोगों को बिना किसी रुकावट के मनोरंजन देकर खुशी महसूस कर रही है.