logo-image

World Cup 2019 NZ vs IND: स्विंग से हुई भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी, 179 रन पर आल आउट

85 रन के स्‍कोर पर कप्‍तान विराट कोहली समेत आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

Updated on: 26 May 2019, 06:04 AM

नई दिल्‍ली:

ट्रेंट बोल्ट की बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम शनिवार को यहां आईसीसी विश्व कप के लिये दो अभ्यास मैच के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 39.2 ओवर में महज 179 रन पर सिमट गयी. बोल्ट ने 6.2 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट हासिल किये लेकिन रविंद्र जडेजा (54 रन) के अर्धशतक से भारतीय टीम 175 से ज्यादा का स्कोर बना सकी क्योंकि उसने एक समय 115 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे. जडेजा की कुलदीप यादव (19 रन) के साथ नौंवे विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी ही भारत के लिये सम्मान बचाने वाली रही, वर्ना बल्लेबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के साथ शनिवार को यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले विश्व कप अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, कागजों पर मजबूत भारतीय बल्‍लेबाज ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गई. रविंद्र जडेजा के अर्धशतक की बदौत टीम इंडिया 179 रन ही बना पाई. इसके 180 रन का लक्ष्य लेकर उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम जीत के बेहद करीब है. वह 30वें ओवर तक 2 विकेट पर 151 रन बना चुकी है.  

रविंद्र जडेजा के अर्धशतक की बदौत टीम इंडिया 179 रन ही बना पाई. बता दें भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी करने उतरे. पारी के दूसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा (2 रन) को आउट कर भारत को दिया पहला झटका. रोहित शर्मा के बाद ट्रेंट बोल्ट ने शिखर धवन (2 रन) को भी किया आउट. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/2 था और क्रीज पर विराट कोहली (12 रन) और केएल राहुल (2 रन) मौजूद थे. इसके बाद तीसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा.

और पढ़ें: World Cup: दिनेश कार्तिक ने कहा लोग मुझे बुरा या अच्छा कह सकते हैं पर नहीं कर सकते नजरअंदाज

जल्‍द ही कप्तान विराट कोहली भी 18 रन बनाकर हुए आउट हो गए. ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/3 था. एमएस धौनी और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. टीम को पांचवां झटका हार्दिक पांड्या (30 रन) के रूप में लगा. इसके बाद दिनेक कार्तिक भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सातवें विकेट के रूप में धौनी आउट हुए और उन्‍होंने 42 गेंदों पर केवल 17 रन बनाए.इस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा और भुवनेश्‍वर कुमार बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.

और पढ़ें: अब इन खिलाड़ियों ने भी लगाई BCCI से गुहार, कहा- घरेलू क्रिकेट में लागू हो DRS

बता दें भारत के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. शंकर को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी और वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. शंकर के अलावा केदार जाधव भी नहीं खेल रहे हैं. भारतीय टीम इस मैच में 13 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी और टॉम लॉथम इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. 


भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, टॅाम ब्लैंडवैल (विकेटकीपर), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फ्ग्र्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, कोलिन डी ग्रैंडहोम, इश सोढी.

BATSMEN RUNS BALLS SR 4S 6S
Rohit Sharma lbw Trent Boult 2 6 33.33 0 0
Shikhar Dhawan c Tom Blundell b Trent Boult 2 7 28.57 0 0
Virat Kohli C b Colin de Grandhomme 18 24 75 3 0
KL Rahul b Trent Boult 6 10 60 1 0
Hardik Pandya c Tom Blundell b Jimmy Neesham 30 37 81.08 6 0
MS Dhoni W c Jimmy Neesham b Tim Southee 17 42 40.47 1 0
Dinesh Karthik c Ish Sodhi b Jimmy Neesham 4 3 133.33 1 0
Ravindra Jadeja c Martin Guptill b Lockie Ferguson 54 50 108 6 2
Bhuvneshwar Kumar c Ross Taylor b Jimmy Neesham 1 17 5.88 0 0
Kuldeep Yadav c & b Trent Boult 19 36 52.77 2 0
Mohammed Shami NOT OUT 2 4 50 0 0
EXTRAS (w 12, b 4, lb 8) 24
TOTAL (All out; 39.2 overs) 179