logo-image

World Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले जानें क्या बोले पूर्व कीवी खिलाड़ी, कही यह बड़ी बात

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की है लेकिन उसकी असली परीक्षा 13 जून को भारत के खिलाफ होगी, जिसने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसी मजबूत टीमों को हराया है.

Updated on: 10 Jun 2019, 05:13 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 36 रन से हराने के बाद भारतीय टीम विश्व कप (World Cup)के अभियान में अपना तीसरा मैच न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेलने को तैयार है. वहीं इस मैच से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने इस मैच को 'बहुत बड़ा' करार दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लगातार तीन जीत के बाद कीवी टीम बिना किसी दबाव के खेल सकती है. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की है लेकिन उसकी असली परीक्षा 13 जून को भारत के खिलाफ होगी, जिसने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसी मजबूत टीमों को हराया है.

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने आईसीसी (ICC) के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'तीन मैचों में तीन जीत न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए मनोबल बढ़ाने वाली हैं लेकिन भारत के खिलाफ अगला मैच बहुत बड़ा होगा.'

और पढ़ें: युवराज सिंह ने भारत को 3 बार बनाया विश्व कप चैंपियन, बनाया यह खास रिकॉर्ड

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि भारत के खिलाफ मैच में माहौल पूरी तरह से भिन्न होता है और वह वास्तव में दबाव की स्थिति होती है. भारत संभवत: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और खचाखच भरे स्टेडियम में मैच खेलना रोमांचक होगा.'

और पढ़ें: क्रिकेटर युवराज सिंह की कुल संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे, पढ़ें पूरी खबर

डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा, 'यह वर्ल्ड कप है और अगर आप खुद को दबाव में रखकर खेलते हो तो स्वयं के लिए मुश्किलें खड़ी करते हो लेकिन अभी तीन जीत के बाद वे कुछ स्वच्छंद होकर खेल सकते हैं.'