logo-image

World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद डेविड वॉर्नर का बड़ा खुलासा, बताया किस बात का था डर

शतक लगाने के बाद डेविड डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने सबसे बड़े डर को साझा करते हुए बताया कि गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध के बाद उन्हे लगता था कि वह फिर कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाएंगे.

Updated on: 13 Jun 2019, 04:33 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के 17वें मैच में बॉल टैंपिरिंग की वजह से 1 साल तक क्रिकेट की पिच से बाहर रहे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने एकदिवसीय करियर का 15वां शतक लगाया. शतक लगाने के बाद डेविड डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने सबसे बड़े डर को साझा करते हुए बताया कि गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध के बाद उन्हे लगता था कि वह फिर कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाएंगे. हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ विश्व कप (World Cup) में खेली गई उनकी 107 रन की पारी ने इस डर को कोसों दूर भगा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मैच जिताने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि इस पारी से उन्हें खुशी और राहत दोनों मिल रही है क्योंकि एक समय वह सोचा करते थे कि क्या कभी उनके जीवन में ऐसा क्षण फिर कभी आएगा.

और पढ़ें: World Cup: IND vs NZ वॉशआउट होने पर टीम इंडिया को होगा कहीं ज्यादा नुकसान

बायें हाथ के इस बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें लगा कि इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2017 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगाया गया शतक ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से उनका आखिरी सैकड़ा हो सकता है, डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर. मेरे दिमाग में हमेशा यह बात घूमती रहती थी.’

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा, ‘इससे ही मुझे जितना संभव हो सके फिट बने रहने, अलग-अलग टी20 टूर्नमेंट में अधिक से अधिक रन बनाने के लिए प्रेरणा मिलती रही. मैंने वास्तव में ग्रेड क्रिकेट खेलने का पूरा लुत्फ उठाया. मैंने उस मुश्किल दौर में खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए बेहतर स्थिति में रखा.’

डेविड वॉर्नर (David Warner) प्रतिबंध के दौरान किसी तरह की चर्चा में आने से बचते रहे लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुलकर बातें की और अपनी पत्नी कैंडिस का भी आभार व्यक्त किया जो इस मुश्किल दौर में उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी रहीं.

और पढ़ें: World Cup: डेविड वॉर्नर ने अपने नन्हे फैन को गिफ्ट कर दी 'मैन ऑफ द मैच' ट्रॉफी, देखें वीडियो

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा, ‘अगर मुझे चुना जाता तो मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी समय वापसी करने के लिए तैयार था. जिन चीजों के कारण खुद को जीवंत बनाए रख पाया, वह मेरी पत्नी और दोनों बच्चे थे. मुझे अपने परिवार से बहुत ज्यादा समर्थन मिला. घर में मेरी पत्नी, वह मेरा मजबूत पक्ष है. वह अविश्वसनीय, अनुशासित और निस्वार्थ है.’

32 वर्षीय डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा, ‘उन्हें (कैंडिस) बहुत श्रेय जाता है. वह कभी हार नहीं मानने वाली महिला हैं. उन्होंने पहले 12 सप्ताह में मुझे कई बार घर में बैठे रहने के बजाय दौड़ने और अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया. अगर मैं अपनी फिटनेस और कड़ी मेहनत के स्तर को बनाए रख पाया तो इसका श्रेय उन्हें जाता है.’

अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ धीमी पारियां खेलने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी की.

और पढ़ें: World Cup: अगर फाइनल में हुई बारिश तो जानें कैसे होगा विजेता का फैसला?

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा, ‘अफगानिस्तान के खिलाफ मुझे लग रहा था कि मैं लय में नहीं हूं. पिछले मैच (भारत के खिलाफ) मैं वैसा नहीं खेला, जैसा खेल सकता हूं. इसलिए यह शतक लगाने से थोड़ी राहत मिली है. भारत के खिलाफ मैंने कई शॉट फील्डरों के पास लगाए और तब आपको लगता है कि आप लय में नहीं हो.’