logo-image

World Cup 2019: पाकिस्तान टीम में शामिल हुए मोहम्मद आमिर, कोच को फिर भी सता रहा है इस बात का डर

पाक कोच मिकी आर्थर के कहा कि टीम की फील्डिंग बहुत ही निराशाजनक रही है. दोनों टीमों के बीच काफी बड़ा अंतर था.

Updated on: 20 May 2019, 04:19 PM

लीड्स:

इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की सीरीज 0-4 से गंवाने के बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी टीम गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा नहीं कर पाई. पाकिस्तान को रविवार को यहां खेले गए पांचवें और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड के हाथों 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा. क्रिकइंफो ने आर्थर के हवाले कहा, "टीम की फील्डिंग बहुत ही निराशाजनक रही है. दोनों टीमों के बीच काफी बड़ा अंतर था."

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: पाकिस्तान टीम में शामिल हुए मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज, इन दो खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

उन्होंने कहा, "साउथैम्पटन और नॉटिंघम में आखिरी पांच ओवर में खेल किसी की भी तरफ जा सकता था. हमने अच्छी प्रतिद्वंद्विता की थी. एक जो सबसे बड़ा अंतर था, वो हमारी फील्डिंग थी और ये मेरे लिए असली चिंता की बात है." हालांकि पाकिस्तानी कोच अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए.

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने सचिन तेंदुलकर से की स्टीव स्मिथ की तुलना, जानें क्यों

आर्थर ने कहा, " हमारी बल्लेबाजी ऊच्च स्तर पर पहुंची है. इससे ड्रेसिंग रूम में काफी आत्मविश्वास आया है. जब हम इंग्लैंड आए थे तो लोग कह रहे थे कि हम 280 वाली टीम हैं." पाकिस्तान को विश्व कप में अपना पहला मैच 31 मई को वेस्टइंडीज के साथ खेलना है.