logo-image

World Cup, SA vs AFG: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदा, टूर्नामेंट में मिली पहली जीत

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 21वां मैच आज दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच कार्डिफ के मैदान में खेला जा रहा है.

Updated on: 16 Jun 2019, 12:31 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 21वां मैच आज दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच कार्डिफ के मैदान में खेला गया. जहां दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही अफगानिस्तान लगातार चौथा मैच हार गया.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की पूरी टीम 34.1 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए बारिश से बाधित 48 ओवर के इस मैच में डकवर्थ लुइस के नियम के अनुसार 127 रनों का आसान लक्ष्य मिला था.

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/3818/afghanistan-vs-south-africa-cardiff-15-jun-2019/Scorecard.html

calenderIcon 00:29 (IST)
shareIcon

calenderIcon 00:28 (IST)
shareIcon

इस हार के साथ ही अफगानिस्तान विश्व कप 2019 में अपने सभी चारों मैच हार गई है.

calenderIcon 00:27 (IST)
shareIcon

एंडिले फेह्लुक्वायो के शानदार छक्के के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर जीता टूर्नामेंट का पहला मुकाबला.

calenderIcon 00:05 (IST)
shareIcon

क्विंटन डि कॉक का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एंडिले फेह्लुक्वायो.

calenderIcon 00:04 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिका, 68 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए क्विंटन डि कॉक. कप्तान गुलबदीन नैब ने अफगानिस्तान को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 00:03 (IST)
shareIcon

22.3 ओवर में 100 के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर. डि कॉक और अमला की जोड़ी अभी भी क्रीज पर है.

calenderIcon 23:54 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 91/0. क्विंटन डि कॉक- 60 और हाशिम अमला- 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 23:42 (IST)
shareIcon

राशिद खान की गेंद पर शानदार चौके के साथ क्विंटन डि कॉक ने पूरा किया अपना अर्धशतक.

calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

क्विंटन डि कॉक के कट शॉट के साथ ही 50 के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर. डि कॉक और अमला की जोड़ी ने 50 रन बनाने के लिए लगाए 13 ओवर.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 35/0. क्विंटन डि कॉक- 20 और हाशिम अमला- 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

क्विंटन डि कॉक ने अपनी पारी की 16वीं गेंद पर लगाया पहला चौका. आफताब की गेंद पर खेला खूबसूरत कवर ड्राइव.

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

हमीद हसन की कसी हुई गेंदबाजी. अपना तीसरा ओवर कराने आए हसन के ओवर में हाशिम अमला के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन, ओवर गया मेडन.

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 15/0. क्विंटन डि कॉक- 05 और हाशिम अमला- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

हामिद हसन का पहला ओवर खत्म, खर्च किए सिर्फ दो रन.

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हामिद हसन.

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

लेगबाई के 1 रन से खुला दक्षिण अफ्रीका का खाता. आफताब आलम ने अपने पहले ओवर नें दिए केवल 1 रन.

calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

127 रनों (डकवर्थ लुइस) के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी. हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच जीतने के लिए 127 रनों (डकवर्थ लुइस) का आसान लक्ष्य मिला है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका अपने 3 मैच हारा है और एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा था.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

125 रन के कुल स्कोर पर ऑल आउट हुई अफगानिस्तान की टीम. अफगानिस्तान के 10वें विकेट के रूप में हमीद हसन आउट हुए. हसन ने अपना खाता भी नहीं खोला था. क्रिस मॉरिस ने हसन को आउट कर चटकाया तीसरा विकेट.

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

राशिद खान का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं आफताब आलम.

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

राशिद खान ने आउट होने से पहले इमरान ताहिर के ओवर में 14 रन बनाए.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, 35 रनों की जुझारू पारी खेल आउट हुए राशिद खान. इमरान ताहिर ने चटकाया चौथा विकेट.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

राशिद खान की बेहद ही आक्रामक बल्लेबाजी. इमरान ताहिर के एक ही ओवर में जड़ दिए 3 चौके.

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

इकरम अली का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हामिद हसन.

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिरा, 9 रन बनाकर आउट हुए इकरम अली. क्रिस मॉरिस को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

राशिद खान के शानदार चौके के साथ ही 100 के पार पहुंचा अफगानिस्तान का स्कोर. अफगानिस्तान ने 100 रन बनाने के लिए 28.5 ओवर खेले.

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए कगीसो रबाडा ने दो गेंदों पर राशिद खान के बल्ले से निकले लगातार दो चौके.

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

गुलबदीन नैब का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं राशिद खान.

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा, 5 रन बनाकर आउट हुए गुलबदीन नैब. इमरान ताहिर ने चटकाया तीसरा विकेट.

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

कार्डिफ में दूसरी बार हुई बारिश की वजह से काफी देर तक खेल रुका रहा. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के मैच को अब 48-48 ओवर का कर दिया गया है.

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

मैच के दौरान दूसरी बार हुई बारिश के बाद दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी की है. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने 3 ओवर के अंदर अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेज दिया है.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

मोहम्मद नबी का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान गुलबदीन नैब.

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का 6ठां विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए मोहम्मद नबी. एंडिले फेह्लुक्वायो ने चटकाया दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

असगर अफगान का विकेट गिरने के बाद अब 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इकरम अली.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का 5वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए असगर अफगान. इमरान ताहिर ने अपने पहले ही ओवर में चटकाए दो विकेट.

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

नूर अली जादरान के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद नबी.

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का चौथा विकेट भी गिरा, इमरान ताहिर ने अपने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दिलाई बड़ी सफलता. नूर अली जादरान 32 रन बनाकर आउट.

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

हशमतुल्लाह शहीदी का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं असगर अफगान.

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, बारिश के बाद आते ही एंडिले फेह्लुक्वायो ने चटकाया हशमतुल्लाह शहीदी का विकेट. हशमतुल्लाह ने 22 गेंदों में महज 8 रन बनाए.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

बारिश रुकने के बाद एक बार फिर शुरू हुआ खेल. एंडिले फेह्लुक्वायो ने की 21वें ओवर की शुरुआत.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

मैच के दौरान एक बार फिर से कार्डिफ के मैदान में शुरु हुई बारिश. मैदान को कवर्स से ढका गया.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 69/2. हशमतुल्लाह शहीदी- 08 और नूर अली जादरान- 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

हशमतुल्लाह शहीदी ने एक रन लेकर खोला अपना खाता. नूर अली जादरान को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

रहमत शाह का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हशमतुल्लाह शहीदी.

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, महज 6 रन बनाकर आउट हुए रहमत शाह. क्रिस मॉरिस ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई दूसरी सफलता.

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से गेंदबाजी में हुआ बदलाव, क्रिस मॉरिस करा रहे हैं अपना पहला ओवर.

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं एंडिले फेह्लुक्वायो.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 43/1. नूर अली जादरान- 20 और रहमत शाह- 00 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

हजरतुल्लाह जजाई के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रहमत शाह.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, 22 रनों की पारी खेल आउट हुए हजरतुल्लाह जजाई. कगीसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

बारिश रुकने के बाद एक बार फिर शुरू हुआ मैच. हैंड्रिक्स ने पूरा किया अपना ओवर, खर्च किए कुल 8 रन.

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

मैच के दौरान कार्डिफ के मैदान में शुरू हुई बारिश. खेल रोक दिया गया है और मैदान में कवर्स लगा दिए गए हैं.

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

नूर अली जादरान ने पकड़ी लय, हैंड्रिक्स के ओवर में लगाया दूसका चौका. इस चौके के साथ ही जादरान 16 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैंड्रिक्स का जोरदार स्वागत. नूर अली जादरान ने पहली ही गेंद पर लगाया चौका.

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 25/0. हजरतुल्लाह जजाई- 16 और नूर अली जादरान- 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

नूर अली जादरान ने 10वीं गेंद पर चौके के साथ खोला खाता. हेंड्रिक्स की गेंद पर जड़ा शानदार चौका.

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

हैंड्रिक्स की शानदार गेंदबाजी, नूर अली जादरान के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन. हैंड्रिक्स ने अपने विश्व कप करियर का पहला ही ओवर निकाला मेडन.

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं ब्यूरेन हैंड्रिक्स.

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

रबाडा के पहले ओवर की लगातार 5 गेंदें डॉट करने के बाद आखिरी गेंद पर हजरतुल्लाह के बल्ले से निकला चौका. इस चौके के साथ ही हजरतुल्लाह और अफगानिस्तान का खाता खुला.

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा करेंगे पहला ओवर.

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी अफगानिस्तान की टीम. हजरतुल्लाह जजाई और नूर अली जादरान करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के ब्यूरेन हैंड्रिक्स विश्व कप में अपना पहला मैच खेलेंगे. हैंड्रिक्स को लुंगि नगिडी के स्थान पर टीम में जगह दी गई है.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का प्लेइंग 11- 



calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान भी अपने सभी तीनों मैच गंवाए हैं. अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने हराया है.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत से अपने मैच गंवाने पड़े हैं. आज के मैच में भी अफगानिस्तान कोई बड़ा धमाका कर सकता है.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा है.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

दोनों ही टीमें विश्व कप 2019 में अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है. आज के मैच में जीतने वाली टीम की टूर्नामेंट में पहली जीत होगी.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करेगा.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 21वां मैच आज दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच कार्डिफ के मैदान में खेला जा रहा है.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.