logo-image

Oscar 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' बनी इस साल की बेस्ट फिल्म, गैरी ओल्डमैन और फ्रांसिस मैकडॉर्मंड चुने गए बेस्ट एक्टर

इस साल 'शेप ऑफ वॉटर' सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म है। 13 नॉमिनेशन हासिल करने वाली यह फिल्म काल्पनिक जीव और एक लड़की के बीच की लव स्टोरी है।

Updated on: 05 Mar 2018, 01:30 PM

मुंबई:

हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवॉर्ड समारोह अब समाप्त हो चुका है। ऑस्कर के इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस डेनियला वेगा ने अवॉर्ड प्रेजेंट किया। वहीं हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जिमी किमेल ऑस्कर होस्ट किया। 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई 'द शेप ऑफ वॉटर' ने बेस्ट मूवी और डायरेक्शन समेत 4 अवॉर्ड्स जीते। वहीं फ्रांसिस मैकडॉर्मंड को बेस्ट एक्ट्रेस और गैरी ओल्डमैन को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला। 

'द शेप ऑफ वॉटर' बनी इस साल की बेस्ट फिल्म, अलग-अलग कैटेगरी में मिले चार अवॉर्ड्स

फ्रांसिस मैकडॉर्मंड ने 'Three Billboards Outside Ebbing, Missouri' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता

फिल्म 'डार्केस्ट आवर' के लिए गैरी ओल्डमैन को लीड एक्टर का अवॉर्ड मिला। वह 1979 से एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन यह उनका पहला ऑस्कर है। 

'द शेप ऑफ वॉटर' के गिलेर्मो देल तोरो को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला

'कोको' को ओरिजनल सॉन्ग (रिमेंबर मी) के लिए भी ऑस्कर मिला। यह इस फिल्म का दूसरा अवॉर्ड है।

 13 नॉमिनेशन हासिल करने वाली 'द शेप ऑफ वॉटर' को मिला ओरिजनल स्कोर का ऑस्कर। इस फिल्म को ये दूसरा अवॉर्ड मिला है। 

'ब्लेड रनर 2049' ने जीता दूसरा अवॉर्ड, रोजर ए डेकिंस को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए मिला अवॉर्ड

'गेट आउट' फिल्म के लिए जॉर्डन पीले ने ओरिजनल स्क्रीनप्ले का खिताब अपने नाम किया

फिल्म 'कॉल मी बाय योर नेम' (CALL ME BY YOUR) को बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर मिला।

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड 'द साइलेंट चाइल्ड' को मिला  

शॉर्ट डॉक्युमेंट्री के लिए 'HEAVEN IS A TRAFFIC JAM ON THE 405' को अवॉर्ड मिला। इसकी कहानी 56 साल के आर्टिस्ट की जिंदगी पर आधारित है। 

'ब्लेड रनर 2049' फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर मिला

# 'डनकिर्क' को तीसरा ऑस्कर मिला। बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड भी अपनी झोली में डाला। इस साल फिल्म के पास आठ नॉमिनेशन हैं।   

'डियर बास्केटबॉल' (DEAR BASKETBALL) को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म और कोको (COCO) को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला 

#  'I, Tonya' फिल्म के लिए एलिसन जेनी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला 

'ए फैंटास्टिक वुमन' (A FANTASTIC WOMAN) ने जीता बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड। बता दें कि इसी कैटेगरी में बॉलीवुड से राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' को भेजा गया था। 

# बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड इस साल सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वाली फिल्म 'शेप ऑफ वॉटर' को मिला। 13 नॉमिनेशन हासिल करने वाली यह फिल्म काल्पनिक जीव और एक लड़की के बीच की लव स्टोरी है।

'डनकिर्क' (DUNKIRK) फिल्म को बेस्ट साउंड एडिटिंग और बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड मिला। यह बेस्ट फीचर फिल्म के लिए भी नॉमिनेटेड है। 

'इकारस' (ICARUS) को बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर का अवॉर्ड मिला। इसके निर्माता ब्रायन फोजेल और डैन कोगन हैं। 

मार्क ब्रिजेस को फिल्म 'फैंटम थ्रेड' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड मिला

# फिल्म डार्केस्ट आवर (Darkest Hour) को बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का अवॉर्ड मिला

# एक्टर सैम रॉकवेल को 'Three Billboards Outside Ebbing Missouri' फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

# हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे रेड कार्पेट पर पहुंच चुके हैं।

 

Danny Glover's first step on the #oscars red carpet.

A post shared by The Academy (@theacademy) on Mar 4, 2018 at 3:08pm PST

 

Abbie Cornish's first step on the #oscars red carpet. @abbiecornish

A post shared by The Academy (@theacademy) on Mar 4, 2018 at 3:13pm PST

 ये भी पढ़ें: NEET के नए नियम से लाखों छात्र पड़ सकते हैं खतरे में, PM को पत्र