logo-image

ऑस्कर 2018: यौन उत्पीड़न के आरोपी रायन सीक्रेस्ट ने की रेड कार्पेट की मेजबानी

सीक्रेस्ट (43) लंबे अर्से से अमेरिकी केबल चैनल 'ई' के कार्यक्रमों की मेजबानी करते रहे हैं। उन पर उनकी पूर्व स्टाइलिस्ट ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, जिसे उन्होंने साफतौर पर नकार दिया।

Updated on: 05 Mar 2018, 01:44 PM

लॉस एंजेलिस:

होस्ट रायन सीक्रेस्ट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि क्या वह ऑस्कर रेड कार्पेट की मेजबानी करेंगे, लेकिन रायन 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट पर मेजबानी करते नजर आए। उनकी पूर्व स्टाइलिस्ट ने सीक्रेस्ट पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं।

वेबसाइट 'फॉक्सन्यूज डॉट कॉम' के मुताबिक, सीक्रेस्ट ने रेड कार्पेट पर अभिनेत्री एलिसन जेनी और अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर से ऑस्कर के लिए नामांकित होने को लेकर बात की।

इस दौरान अभिनेता रिचर्ड जेनकिंस ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ चलाए गए 'टाइम्स अप' अभियान के समर्थन में पिन लगा रखा था, उन्होंने भी सीक्रेस्ट से बात की।

ये भी पढ़ें: Oscar 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' बनी इस साल की बेस्ट फिल्म

सीक्रेस्ट (43) लंबे अर्से से अमेरिकी केबल चैनल 'ई' के कार्यक्रमों की मेजबानी करते रहे हैं। उन पर उनकी पूर्व स्टाइलिस्ट ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, जिसे उन्होंने साफतौर पर नकार दिया।

सूजी हार्डी ने कहा था कि सीक्रेस्ट के खिलाफ 'ई' के एचआर विभाग में शिकायत करने के बाद उन्हें 2013 में निकाल दिया गया था। इन आरोपों के बावजूद 'ई' ने सीक्रेस्ट का यह कहते हुए बचाव किया कि जांच में हार्डी के दावे की पुष्टि के अपर्याप्त सबूत मिले हैं।

ये भी पढ़ें: राजकुमार ने कंगना से कहा- 'मेंटल है क्या'?