लंदन:
अभिनेत्री एमीलिया क्लार्क, अभिनेता पीटर डिंकलेज और किट हैरिंगटन ने कहा कि वे 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आगामी सातवें सीजन में अधिक समय तक पर्दे पर रहेंगे। वेबसाइट 'इडब्लू डॉट कॉम' के मुताबिक, इस बार वे अधिक समय तक दिखाई देंगे, क्योंकि अधिक किरदारों को मार दिया गया है।
क्लार्क ने कहा, 'जब मैंने पहले सीजन की स्क्रिप्ट पढ़ी तो सोचा कि मुझे अधिक पंक्तियां याद करनी होंगी। हम काफी समय से फिल्म बना रहे हैं। मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा।'
ये भी पढ़ें: 'वॉर मशीन' के प्रमोशन के लिए भारत पहुंचे हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट, शाहरुख खान से करेंगे मुलाकात
डिंकलेज ने कहा, 'मैंने इस सीजन के लिए अधिक दिनों तक काम किया है।' वहीं हैरिंगटन ने कहा, 'सभी को केक का बड़ा हिस्सा मिला है।'
'गेम ऑफ थ्रोन्स' के सातवें सीजन का प्रीमियर 16 जुलाई को होगा। भारत में यह स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा। इसके 2018 में प्रसारित होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स': जानिये, सचिन तेंदुलकर की सफलता के पीछे छिपी कहानी के बारें में
RELATED TAG: Game Of Thrones, Emilia Clarke, Peter Dinklage,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें