logo-image

Fast and Furious के अभिनेता टायरीज गिब्सन भी हैं अमिताभ बच्चन के दीवाने, बताई अपनी ये दिली तमन्ना

टायरीज गिब्सन इन दिनों भारत में हैं

Updated on: 29 Mar 2019, 11:48 AM

नई दिल्ली:

'फास्ट एंड फ्यूरियस' के अभिनेता टायरीज गिब्सन अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह भारतीय मेगास्टार से मिलना चाहते हैं. गिब्सन पिछले सप्ताह, भारत में थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारतीय सिने स्टार की प्रशंसा की.

अमिताभ को एक लेजेंड कहते हुए गिब्सन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करता हूं कि मुझे उनसे मुलाकात करने, उनका अभिवादन करने और उनसे हाथ मिलाने का मौका मिलेगा. उन्होंने 190 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है."

View this post on Instagram

I hope and pray that I get to meet and greet and shake his hand before I leave INDIA!!!! Yes ladies and gentlemen he is legend!!! Over 190 BOLLYWOOD movies.... He is @AmitabhBachchan for my followers you ask who is he? He first gained popularity in the early 1970s for films such as Zanjeer, Deewaar and Sholay, and was dubbed India's "angry young man" for his on-screen roles in Bollywood. Referred to as the Shahenshah of Bollywood, Sadi ka Mahanayak (Hindi for, "Greatest actor of the century"), Star of the Millennium, or Big B he has since appeared in over 190 Indian films in a career spanning almost five decades. Bachchan is widely regarded as one of the greatest and most influential actors in the history of Indian cinema as well as world cinema. So total was his dominance on the Indian movie scene in the 1970s and 1980s that the French director François Truffaut called him a "one-man industry.... I would be honored to meet you sir I’m here for a few more days.....: Text him, call him, I’m here let’s do this!!! ( what other Bollywood actors should I meet while I’m here please tag them below!!! Good vibes and energy!!!

A post shared by TYRESE (@tyrese) on

उन्होंने भारतीय सिनेमा में दिए गए बिग बी के योगदान की सराहना करते हुए लिखा, "वह सबसे पहले 'जंजीर', 'दीवार' और 'शोले' जैसी फिल्मों से मशहूर हुए और उन्हें बॉलीवुड में पर्दे पर निभाई गई उनकी भूमिकाओं के लिए 'एंग्री यंग मैन' का खिताब दिया गया. बॉलीवुड के शंहशाह, सदी का महानायक, स्टार ऑफ द मिलेनियम या बिग बी के नाम से लोकप्रिय अमिताभ पांच दशकों के अपने करियर में 190 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए."

उन्होंने आगे लिखा, "मैं आपसे मिलकर सम्मानित महसूस करूंगा सर."